भारत

विशेष अभियान 4.0: प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग में क्रियान्वयन शुरू

विशेष अभियान 4.0: प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग में क्रियान्वयन शुरू, फाइलों का वर्गीकरण, छंटाई और ऐतिहासिक अभिलेखों का संरक्षण

विशेष अभियान 4.0: स्वच्छता प्रक्रिया को आत्मसात करने और सरकारी कार्यालयों में लंबित मामलों को कम करने के लिए केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह की अगुवाई में प्रशासनिक सुधार लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) में विशेष अभियान 4.0 शुरू किया गया है।

विशेष अभियान 4.0 को 2 चरणों में लागू किया जा रहा है, जिसमें शुरूआती चरण 16 से 30 सितंबर 2024 तक और 2 से 31 अक्टूबर 2024 तक क्रियान्वयन चरण है। डीएआरपीजी ने विशेष अभियान 4.0 के लिए निम्नलिखित लक्ष्य निर्धारित किए हैं-

  1. पेंशन शिकायत मामलों की संख्या- 800
  2. समीक्षागत अपेक्षित अभिलेखों की संख्या- 4190 फाइलें
  3. स्वच्छता अभियान स्थल-4
  4. नियमों/प्रक्रियाओं को आसान बनाना-1

डीएआरपीजी के सचिव श्री वी श्रीनिवास ने गुरुवार को विशेष अभियान 4.0 के क्रियान्वयन चरण की शुरुआत के अवसर पर कार्यालय का दौरा किया और रिकॉर्ड प्रबंधन विधियों की प्रगति तथा दक्षता का भी निरीक्षण किया।

श्री वी श्रीनिवास ने बेहतर रिकॉर्ड प्रबंधन की दिशा में आज डीएआरपीजी में फाइलों की पहली छंटाई की। डीएआरपीजी के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इस छंटाई प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लिया, जिससे कार्यालय परिसर बेहतर रखने एवं दक्षता बढ़ाने की प्रतिबद्धता को बल मिला। प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग ने फाइलों के वर्गीकरण और संरक्षण की समीक्षा भी शुरू कर दी है।

Source: https://pib.gov.in/

 

Related Articles

Back to top button