7 February 2022 Horoscope जानें क्यों है इन राशि वालों के लिए विशेष दिन
वैदिक ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है और प्रत्येक राशि का स्वामी गृह होता है। इन्ही गृह नक्षत्रों के चाल से राशिफल का आंकलन किया जाता है। 7 फरवरी में माघ महीने की शुल्क पक्ष की सप्तमी सुबह 6:15 बजे से 8 फरवरी तक का है। सूर्य धनु राशि पर योग–शुक्ल , करण–गर माघ का महीना है।सोमवार का दिन बेहद ही शुभ फल देने वाला है। सोमवार का दिन भगवान शिव का दिन होता है इस दिन लोग मंदिर में। जाकर भगवान शिव की आराधना करते है
See also–https://newz24india.com/7-2-2022-on-rose-day-express-your-love-with-this-heart-touching-song/https://newz24india.com/7-2-2022-on-rose-day-express-your-love-with-this-heart-touching-song/
आइए जाने 7 फरवरी को किन राशीवालो को मिलेगा शुभ अशुभ लाभ हानि–
मेष राशि– इस राशि के जातकों के मन में शांति एवं प्रसन्नता रहेगी उनका पारिवारिक जीवन सुखी रहेगा माता की स्वास्थ्य में सुधार होगा बौद्धिक कार्यों में सम्मान की प्राप्ति हो सकती है चिंता में कमी आएगी आत्मविश्वास में भी कमी रहेगी साथ ही स्वभाव में भी इनकी चिड़चिड़ापन रहेगा आय में कमी एवं खर्च में वृद्धि की स्थिति बनने की संभावना है।
See also–https://newz24india.com/these-measures-on-the-day-of-achala-saptami-to-get-rid-of-debt/
वृष राशि– इस राशि के जातकों का आज मन परेशान हो सकता है साथ ही किसी धार्मिक स्थान पर जाने का योग बन रहा है इन्हें परिवार का साथ मिलेगा जीवन साथी का स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है इन्हें अपने पिता का सहयोग मिलेगा नौकरी में कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिलने की संभावना है परिश्रम अधिक रहेगा व्यापार में मनचाही सफलता मिलेगी।
मिथुन राशि– इस राशि के जातकों के मन में शांति रहेगी धर्म में श्रद्धा भाव बढ़ेगा नौकरी में तरक्की के मार्ग प्रशस्त होते हुए देख रहे हैं कार्यक्षेत्र भी बढ़ सकता है धार्मिक कार्यों में इनकी व्यस्तता रहेगी संचित धन में कमी आने की संभावना है मित्रों के साथ यात्रा पर जा सकते हैं यात्रा कष्टमय हो सकती है व्यर्थ के विवादों में पढ़ने से बचें।
See also–https://newz24india.com/why-is-it-considered-rare-to-have-mark-in-the-hand-lets-know/
कर्क राशि– इनके मन में आज उतार-चढ़ाव के भाव रहेंगे माता पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें जीवनसाथी का सहयोग भरपूर मिलेगा घर परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं जिसके चलते रहन सहन असहज हो जाएगा संचित धन में कमी आने की संभावना है खर्च भी अधिक बढ़ सकता है मन में नकारात्मकता का प्रभाव हो सकता है वहीं कुछ नए मित्रों से भेंट होगी।
सिंह राशि– इस राशि के जातकों का मन आज परेशान रहेगा मानसिक शांति बनाए रखने के लिए प्रयास करते रहे नौकरी में तरक्की के मार्ग प्रशस्त होते हुए दिख रहे हैं कार क्षेत्र में भी बदलाव हो सकता है क्रोध एवं आवेश के अतिरेक से बचने का पूरा प्रयास करें आत्मविश्वास में कमी आने की संभावना है परिवार में किसी वजह से परेशानी बढ़ सकती है।
कन्या राशि– इस राशि के जातकों का आज आत्मविश्वास भरपूर रहेगा बनाए रखने का प्रयास लगातार करें नौकरी में अफसरों से सद्भाव बनाए रखने की कोशिश करें तरक्की के मार्ग प्रशस्त होते हुए देख सकते हैं तरक्की के नए अवसर भी मिल सकते हैं आशा निराशा के भाव आते जाते रहेंगे माता को स्वास्थ्य विकार हो सकते हैं जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा।
तुला राशि– इस राशि के जातकों का मन प्रसन्न रहेगा परिवार में सुख शांति रहेगी वही कारोबार के चलते परिश्रम अधिक हो जाएगा किसी मित्र के सहयोग से नौकरी के भी आवश्यक मिल सकते हैं संतान को स्वास्थ्य विकार होने की संभावना है खर्चों की अधिकता रहेगी।
वृश्चिक राशि– आत्मसात रहने की जरूरत है कारोबार की स्थिति में सुधार आ सकता है भाई बहनों का सहयोग मिलेगा मन में शांति एवं प्रसन्नता के भाव आएंगे माता का सानिध्य मिलेगा भौतिक सुखों में बढ़ावा होगा लंबी यात्रा के योग आज इन जातकों के लोगों के बन रहे हैं।
धनु राशि– इस राशि के जातकों मैं आज मानसिक शांति रहेगी शीलता बनाए रखने का पूर्ण प्रयास करते रहे संगीत के प्रति उनका रुझान बढ़ सकता है संतान की ओर से शुभ समाचार मिलने की संभावना है वस्तुओं आदि पर खर्च भी बढ़ेगा आशा निराशा के भाव मन में उमड़ते रहेंगे।
See also–https://newz24india.com/due-to-the-death-of-lata-ji-there-is-a-wave-of-mourning-in-the-whole-country-the-prime-minister-may-be-involved-in-the-funeral/
मकर राशि– आज के जातक आत्मविश्वास से परिपूर्ण होंगे माता पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है किसी मित्र से कारोबार का प्रस्ताव भी मिल सकता है धन की स्थिति में सुधार होगा इन जाटों की मानसिक शांति आज पूरी रहेगी कार्यक्षेत्र में कठिनाइयों के योग बन रहे हैं अनावश्यक तनाव करने से बचें।
कुंभ राशि– मन में निराशा एवं असंतोष रहेगा दांपत्य जीवन में सुख की वृद्धि होगी सचित कार्यों में इनका आज मन खूब लगेगा जीवन साथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है वही खर्च में भी अधिकता रहेगी नौकरी में परिवर्तन के योग बन रहे हैं स्वभाव में चिड़चिड़ापन हो सकता है आज उनके मन में मिश्रित भाव रहेंगे।
मीन राशि– इन राशि के जातकों की वाणी में आज मधुरता रहेगी लेकिन उनका मन अशांत हो सकता है शैक्षिक कार्यों का पूरा ध्यान दें नौकरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है माता का सानिध्य एवं परिवार का पूर्ण सहयोग मिलेगा नौकरी में तरक्की के मार्ग प्रशस्त होते हुए दिख रहे हैं क्रोध पर नियंत्रण रखने की जरूरत है।