भारत
Union Minister Pralhad Joshi ने 200 गीगावाट अक्षय ऊर्जा की उपलब्धि के सम्मान में सुदर्शन पटनायक की रेत कला को साझा किया
Union Minister Pralhad Joshi ने ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर सुप्रसिद्ध रेत कलाकार श्री सुदर्शन पटनायक की कलाकृति साझा की।
Union Minister Pralhad Joshi ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा “नवीकरणीय ऊर्जा में 200 गीगावाट क्षमता को पार करने की भारत की उल्लेखनीय उपलब्धि का सम्मान!
भारत ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘पंचामृत’ लक्ष्य के अनुरूप अक्टूबर में अक्षय ऊर्जा में 200 गीगावाट की उपलब्धि हासिल कर ली है। यह उल्लेखनीय वृद्धि 2030 तक गैर-जीवाश्म स्रोतों से 500 गीगावाट हासिल करने के देश के महत्वाकांक्षी अक्षय ऊर्जा लक्ष्य के अनुरूप है।
Honoring India’s remarkable achievement of surpassing the 200 GW milestone in renewable energy!@sudarsansand#RenewablesPeChintan#REChintanShivir pic.twitter.com/BtsTVDYdVG
— Pralhad Joshi (@JoshiPralhad) November 15, 2024
Source: https://pib.gov.in