ट्रेंडिंगमनोरंजन

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दुखी, लता जी ने कहा था ‘बेटा’ मिलकर जाना

देश के लिए 6 फरवरी का दिन बेहद दुखी करने वाला रहा। भारतवासी के दिलों में बसने वाली स्वर सम्राज्ञी भारत रत्न लता मंगेशकर सबको छोड़कर चली गई। पूरी दुनिया में उनके चाहने वालों ने इस खबर को सुनने के बाद अपनी संवेदना जताई। पड़ोसी देश के पाकिस्तानी के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बताया कि कैसे उनकी जब लता मंगेशकर जी से बात हुई थी तो उन्होंने कहा थो मुझे मां बुला सकते हो। अख्तर ने अफसोस जताया कि वह उनसे मिल नहीं पाए।

उन्होंने कहा बहुत दुखी करने वाली खबर आई, लता जी नहीं रहीं। 2016 में जब मैं हिन्दुस्तान में काम कर रहा था, तब मुझे फोन पर उनसे बात करने का खुश किस्मती नसीब हुई थी। मैंने लता जी से फोन किया सलाम अर्ज किया और बड़ी खूबसूरत आवाज में उन्होंने जवाब भी दिया। कहा बेटा आप कैसे हो। मैंने कहा मैं ठीक हूं आप ठीक ठाक हैं। उन्होंने कहा बेटा मुझे मां करके बुला लो तो ज्यादा अच्छा रहेगा। मैंने कहा जी मां जी।”

“उन्होंने कहा था मुझे बेटा मैंने आपके मैच बहुत देखे हैं। मैंने आपके और सचिन के मुकाबले देखे हैं। मुझे क्रिकेट का बहुत शौक है और मैं आपको जानती हूं। आपके मैच देखती थी, आप काफी आक्रामक हैं। आप काफी जोर लगाकर खेलते थे आपका गुस्सा काफी मशहूर है।”

“मैंने कहा, मां जी मैं आपके मिलने आना चाहता हूं और ये मौका मैं गंवाना नहीं चाहता। मुंबई में हूं तो मां जी आपके पास आना चाहता हूं, मिलना चाहता हूं। उन्होंने कहा था बेटा जरूर आना मुझे तुमसे मिलकर काफी बातें करनी है। उन्होंने कहा था हमारे अभी नवरात्रे चल रहे हैं 9 दिन की पूजा कर रही हूं इसके बाद आए तो अच्छा होगा। मैंने कहा नवरात्र तक तो मैं चला जाउंगा फिर जब वापस आया तो मिलकर जाऊंगा।”

Related Articles

Back to top button