खतरों के खिलाड़ी 12 में दिख सकते हैं बिग बॉस 15 के कई कंटेस्टेंट
बिग बॉस के बाद दर्शकों का अब कलर्स चैनल के फेमस शो खतरों के खिलाड़ी का इंतजार शुरू हो गया है। रोहित शेट्टी के स्टंट से भरपूर इस शो में जहाँ दर्शक सेलेब्रिटीज को उनके डरों से लड़ते हुए देखते हैं वहीं उनकी मस्ती और रोहित का उनका टांग खींचना दर्शकों को शो से जोड़े रखता है। पिछले कुछ सालों से इस शो में बिग बिग बॉस मैं भाग ले चुके सदस्य भी हिस्सा लेते दिखे हैं। खबरों की मानें तो इस बार भी बिग बॉस के कुछ सदस्य इस शो में नजर आएँगे। मेकर्स इस सीज़न को पिछले सीज़न से भी हिट बनाने की तैयारी में लगे हुए हैं शो में बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स के नामों को लेकर चर्चा हो रही है।
रिपोर्ट के अनुसार इस बार खतरों के खिलाड़ी12 के लिए मेकर्स बिग बॉस के मोस्ट फेमस कंटेस्टेंट को शो में लेने की तैयारी कर रहे हैं। कई सेलिब्रिटीज के साथ बिग बॉस के कंटेस्टेंट के नाम पर मेकर्स विचार विमर्श कर रहे हैं। आपको बताते हैं बिग बॉस के कौन कौन से चेहरे खतरों के खिलाड़ी के सीज़न में नजर आ सकते हैं।
उमर रियाज
बिग बॉस 15 मैं चर्चा में बने रहने वाले उमर रियाज का नाम खतरों के खिलाड़ी में शामिल होने की संभावना है। बिग बॉस 15 में दर्शकों ने उमर रियाज को खूब पसंद किया था। हर टास्क को उन्होंने पूरी शिद्दत से निभाने की कोशिश की उनका यह जोश शायद इस शो में उनको लिए जाने की वजह हो सकती है। अगर वे इस शो में शामिल होते हैं तो देखते हैं कि वे मुश्किल स्टंट उसी जोश के साथ कर पाएंगे या नहीं।
प्रतीक सहजपाल
बिग बॉस 15 के मोस्ट फेमस कंटेस्टेंट और फर्स्ट रनरअप रहे प्रतीक जसपाल के भी खतरों के खिलाड़ी मैं शामिल होने की खबरें आ रही है। रिपोर्ट की मानें तो प्रतीक की पॉपुलैरिटी को देखते हुए उन्हें इस शो के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि अभी इस बारे में कन्फर्मेशन नहीं आया है कि प्रतीक शो करने के लिए राजी है या नहीं।
सिम्बा नागपाल
शानदार फिजिक और गुड लुकिंग सिम्बा ने बिग बॉस के दौरान खूब पॉपुलैरिटी कमाई। बिग बॉस में उनकी जर्नी बहुत ही शानदार रही है। बड़े बड़े सेलिब्रिटीज के बीच उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। चर्चा है कि खतरों के खिलाड़ी में सिम्बा भी नजर आ सकते हैं। सिम्बा के कलर्स के शो नागिन 6 में भी लीड रोल होने की खबरें सामने आई है।
दीपिका कक्कड़
बिग बॉस विनर रह चुकी दीपिका कक्कड़ के भी इस सीरीज में शामिल होने की संभावनाएँ जताई जा रही है। शो के लिए उन्हें अप्रोच किए जाने की चर्चा है लेकिन दीपिका शो में शामिल होंगी या नहीं यह अभी कन्फर्म नहीं है।
रूबीना दिलैक
बिग बॉस14 की रूबीना दिलैक के भी शो में शामिल होने की चर्चा हो रही है। रूबिना कितनी स्ट्रांग है और किसी भी काम को अंजाम तक किस तरह पहुंचाती है यह आपने बिग बॉस में देखा ही है। पिछले साल खतरों के खिलाड़ी में उनके हस्बैंड अभिनव शुक्ला नगर आए थे। अब देखना यह है कि स्टंट के इस शो में रुबीना पार्टिसिपेट करती है या नहीं।