हरियाणा

हरियाणा Minister Krishna Lal : प्रदेश में बनाई जाएंगी 3 लाख लखपति दीदी, एक लाख का लक्ष्य पूरा

पानीपत में रोजगार मेले का आयोजन, हरियाणा के विकास एवं पंचायत व खनन एवं भू-विज्ञान Minister Krishna Lal Panwar ने की शिरकत

  • *प्रदेश के विभिन्न जिलों के युवाओं को दिए गए जॉब लेटर*
  • *स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए सभी जिलों में खोले जाएंगे सांझा बाजार, करनाल में की गई शुरुआत*
  • *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के चार स्तम्भ युवा, किसान, महिलाएं व पिछड़ा वर्ग के विकास के लिए प्रदेश सरकार निरंतर कर रही कार्य*

Minister Krishna Lal Panwar :  प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को उनके कौशल के अनुसार रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए सोमवार को पानीपत में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें हरियाणा के विकास एवं पंचायत व खनन एवं भू-विज्ञान मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

विकास एवं पंचायत Minister Krishna Lal Panwar ने बतौर मुख्यातिथि सम्बोधित करते हुए कहा कि मेले में इस योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत लगभग 60 औद्योगिक संस्थाओं व 25 प्रशिक्षण संस्थाओं को आमंत्रित किया गया ताकि जो युवा व युवतियां कौशल प्रशिक्षण लेना चाहते हैं वे अपना पंजीकरण करवा सकें। इस योजना के अंतर्गत मिशन द्वारा नई पहल की जा रही है जिसके तहत माईग्रेशन स्पोर्ट सैन्टर की गुरूग्राम में स्थापना की जाएंगी ताकि दिल्ली एनसीआर में काम कर रहे हरियाणा के युवा-युवतियों सभी सुविधाएं जैसे- रहने-खाने की व्यवस्था, आधार रजिस्ट्रेशन, सरकारी कल्याणकारी योजनाएं, बैंकिग सर्विस संबंधित जानकारी दी जाएगी।

*स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के लिए सभी जिलों में खोले जाएंगे सांझा बाजार*

श्री पंवार ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा बनाए गए उत्पादों के लिए उन्हें हर जिले में सांझा बाजार उपलब्ध करवाया जाएगा जिसमें महिलाएं अपने उत्पादों को बेच सकें और उनका जीवन स्तर बेहतर बन सके। इसके लिए करनाल जिला से शुरुआत की जा चुकी है और शीघ्र ही फतेहाबाद में सांझा बाजार शुरू किया जाएगा।

*प्रधानमंत्री के विकसित भारत के चार स्तम्भ युवा, किसान, महिलाएं व पिछड़ा वर्ग के विकास के लिए प्रदेश सरकार निरंतर कर रही कार्य*

विकास एवं पंचायत Minister Krishna Lal Panwar ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दिशा- निर्देशों के अनुसार विकसित भारत के चार स्तम्भ युवा, किसान, महिलाएं व पिछड़ा वर्ग के विकास के लिए प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है। हरियाणा सरकार का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर प्रदान करना है। हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा सभी जिलों में इसी तरह युवाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा जिसके तहत हमारे प्रदेश के युवा-युवतियां सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर होंगे और सामाजिक विकास में सहभागिता प्रदान करेंगे।

उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से पूरे प्रदेश में ग्रामीण युवाओं व युवतियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इन प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा विभिन्न सैक्टर जैसे सिलाई, बुनाई, कम्प्युटर, रिटेल, हेल्थकेयर, टेलीकॉम, टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी, लॉजिस्टिक्स, ऑटोमोटिव में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।Minister Krishna Lal Panwar ने कहा कि अब तक 51410 गरीब ग्रामीण युवा व युवतियों को प्रशिक्षण किया जा चुका है व 28 हजार से अधिक युवा व युवतियों को रोजगार दिया जा चुका है। वर्तमान में 26 आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों में 1800 युवा व युवतियों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

पंचायत Minister Krishna ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं डीडीयू जीकेवाई में कम्यूनिटी मोबलाईजर के रूप में काम कर रही है जिससे उन्हें अतिरिक्त आमदनी के अवसर मिल रहे हैं और उनके द्वारा युवा-युवतियों को इस योजना का अधिकतम लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने बताया हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा पानीपत जिले में कुल 16012 बहनों को संगठित कर 1611 स्वयं सहायता समूह बनाये गये। हर स्वयं सहायता समूह को समय-समय पर प्रशिक्षण प्रदान दिया गया, जिससे पानीपत जिले में अब तक 137 ग्राम संगठन और 09 कलस्टर स्तर संघों का गठन किया गया।

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत गरीब ग्रामीण परिवार, बीपीएल परिवार व स्वयं सहायता समूह परिवार के 18 से 35 वर्ष तक की आयु के सदस्य पंजीकरण करवा सकते हैं। निःशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण पश्चात केंद्र सरकार द्वारा प्रमाणित सर्टिफिकेट प्रशिक्षण के दौरान मुफ्त आवास और भोजन की व्यवस्था दी जाएगी। प्रशिक्षण कोर्स की अवधि कम से कम 4 महीने व अधिक से अधिक 12 महीने तक होगी। निःशुल्क पाठ्यक्रम सामग्री व कंप्यूटर लैब व प्रशिक्षण के दौरान निःशुल्क टैबलेट की सुविधा दी जाएगी। न्यूनतम मजदूरी दर के बराबर या उससे अधिक वेतन के रोजगार अवसर दिए जाएंगे। चौबीसों घंटें निःशुल्क पंजीकरण के लिए कौशल पंजी पोर्टल एवं मोबाइल ऐप की सुविधा भी दी जाएगी। Minister Krishna ने रोजगार मेले में आई दिव्यांग युवती का मनोबल बढ़ाते हुए उसका बुके से स्वागत किया।

Related Articles

Back to top button