ट्रेंडिंगखेल

न्यूजीलैंड की टीम World Cup शुरू होने से पहले अमेरिका से हार गई, हो गया एक बड़ा उलटफेर 

18 जनवरी से World Cup का आयोजन होना है। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले अमेरिका की टीम ने न्यूजीलैंड को 13 रनों से हराया है।अमेरिका की टीम बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रही है।

किसी भी देश के लिए World Cup खेलना बहुत महत्वपूर्ण है। वर्ल्ड कप क्रिकेट में दो चरणों में खेले जाते हैं। युवा और अंडर 19 विश्व कप महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप भी इसी समय होना है। 18 जनवरी को टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले वॉर्मअप मैच खेले जाएंगे। जहां अमेरिका की अंडर 19 महिला टीम ने न्यूजीलैंड की अंडर 19 महिला टीम को हराया है

हो गया बड़ा उलटफेर

अमेरिका की अंडर 19 महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 120 रन बनाए। इस दौरान रितु सिंह ने अमेरिका के लिए सर्वाधिक 36 रनों की पारी खेली। इसके अलावा चेतना रेड्डी ने 24 रन की पारी खेली, जबकि अनिका कोलन ने 20 रन की पारी खेली।

अमेरिका की टीम शानदार फॉर्म में है

न्यूजीलैंड की अंडर 19 की महिला टीम को इस मैच में जीत के लिए 121 रनों की जरूरत थी। जो उनकी टीम नियंत्रित नहीं कर सकी, जिससे वे 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 107 रन बना सके। अमेरिका ने इसी के साथ खेल को 13 रनों से जीता। अमेरिका के हन्ना फ्रांसिस और ताश वेकलिन ने क्रमशः तीन विकेट झटके। अमेरिका की अंडर 19 महिला टीम विश्व कप से पहले अच्छी तरह से खेल रही है। उन्होंने 8 जनवरी को साउथ अफ्रीका को भी एक मुकाबले में हराया था। ऐसे में टूर्नामेंट में कोई भी टीम उन्हें हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी।

महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका की टीम

अनिका रेड्डी कोलन (कप्तान), अदितिबा चुडासमा (उप कप्तान), चेतना रेड्डी पगद्यला, चेतना जी प्रसाद, दिशा ढींगरा, इसानी महेश वाघेला, लेखा हनुमंत शेट्टी, माही माधवन, निखार पिंकू दोशी, पूजा गणेश, पूजा शाह, रितु प्रिया सिंह, सानवी इम्मादी, साशा वल्लभानेनी, सुहानी थडानी

Related Articles

Back to top button