टाटा नैनो के इलेक्ट्रिक वर्जन (EV) पर रतन टाटा ने दिया अपना फीडबैक
भविष्य इलेक्ट्रिक कारों का है और वह दिन दूर नहीं जब सड़कों पर डीजल और पेट्रोल कारों से ज्यादा इलेक्ट्रिक कारे दिखाई देंगी। इलेक्ट्रिक कारों का क्रेज भारत में हर दिन बढ़ता ही जा रहा है। इसी को देखते हुए सभी दिग्दज कार निर्माता कंपनियां इस बाजार में अपनी पकड़ बनाने के लिए लगातार दिन-रात काम कर रही हैं तो ऐसे में देश की सबसे सस्ती कार यानी कि टाटा नैनो पीछे क्यों रहें ! रतन टाटा की EV nano के साथ एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है जहां रतन टाटा टाटा नैनो इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी ले रहे हैं हालांकि यह गाड़ी पूरी तरीके से कस्टम मेड है और मॉडिफाइड (custom made and modified) है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर इस मॉडिफाइड कार के साथ रतन टाटा की एक तस्वीर शेयर की। जैसे ही लोगों को टाटा नैनो को इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल में चेंज होने की बात पता चली तो यह तस्वीर तेजी से वायरल होने लगे, कई लोगों ने इस पोस्ट पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी तो वहीं कई लोग टाटा नैनो इलेक्ट्रिक वेरिंयंट पर लॉन्च होने वाली है ऐसी बातें करने लगे। फिलहाल आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार को इलेक्ट्रोड्राइव पावरट्रेन सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (electro Drive powerstation solutions private Ltd) ने खुद मॉडिफाई किया है।
फोटो शेयर करते हुए कंपनी ने अपने कैप्शन में लिखा कि :”रतन टाटा जी को 72v नैनो टीवी डिलीवर करना और उनका फीडबैक हासिल करना एक सुपर प्राउड फीलिंग है” कंपनी ने तस्वीर के साथ यह भी लिखा कि “यह टीम इलेक्ट्रा ईवी (Electra EV) के लिए मोमेंट ऑफ ट्रुथ (moment of trueth)है, जब हमारे फाउंडर ने कस्टम बिल्ट नैनो ईवी की सवारी की जो इलेक्ट्रा ईवी के पावरट्रेन पर तैयार है हम रतन टाटा की एबी डिलीवरी कर और उनके फीडबैक को पाकर गर्व महसूस कर रहे हैं।”
बात करें टाटा कार के इलेक्ट्रिक मॉडिफाइड वर्ज़न की तो इस पेट्रोल कार में अब लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल कर इसे पूरी तरीके से एक इलेक्ट्रिक कार में मॉडिफाई कर दिया गया है और यह काम इलेक्ट्रा कंपनी ने किया है। अगर बात करें स्पीड की तो इस कार को 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 10 सेकंड लगते हैं वहीं या सिंगल चार्ज पर लगभग 160 किलोमीटर की रेंज देती है आपको बता दें कि टाटा मोटर्स ने इस कार के बारे में कहा है कि “यह रियल कार वाली फीलिंग देती है मॉडर्न ग्राहकों को पर्यावरण के अनुकूल खुद के पर्सनल ट्रांसपोर्टेशन (personal transportation) मुहैया कराने के प्रयास में इस कार में किसी भी चीज के साथ समझौता नहीं किया गया है।