https://support.google.com/news/publisher-center/answer/13060993
मनोरंजन

शाहरुख की फिल्म ”लव हाॅस्टल” का ट्रेलर जारी, बाॅबी देओल के इस अंदाज को देख हो जाएंगे हैरान

शाहरुख खान ने अपनी कम्पनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और दृश्यम फिल्म्स के जरिए फिल्म लव हाॅस्टल का ट्रकलर जारी किया है। उन्होंने अपने ट्विटर के अकाउंट पर इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया है। कहा जा रहा है उन्होंने लगभग चार महीने बाद ट्विटर पर वापसी की है। दरअसल शाहरुख ने पिछली ट्वीट 23 सितम्बर 2021 को किया गया था, मगर बेटे आर्यन खान के ड्रग केस में फंसने के बाद शाहरुख ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। खैर फिल्म के ट्रेलर की बात की जाए तो लव हॉस्टल हिंदी हार्टलैंड में स्थापित एक लव स्टोरी है, जिसमें विक्रांत मैसी और सान्या मल्होत्रा के किरदारों का प्यार सामाजिक रस्मों.रिवाज के खिलाफ बगावत करता नजर आ रहा है।

शंकर रमन द्वारा लिखित और निर्देशित की गई इस फिल्म में विक्रांत और सान्या प्रेमी जोड़े के किरदारों में हैं, जो अपने प्यार को बचाने के लिए भाग रहे हैं। जबकि बॉबी देओल एक कॉन्ट्रेक्ट किलर के रूप में नजर आने वाले हैं। जिन्हें इन दो प्यार करने वालों का काॅन्ट्रेक्ट मिल जाता है, जिसके बाद कहानी शुरू होती है। यह कहना गलत नहीं होगा कि बॉबी का किरदार डागर इस ट्रेलर की हाइलाइट है।

चाॅकलेटी ब्वाॅय के बाद बाॅबी के इस अंदाज को पसंद करेंगे दर्शक
यह पहली बार है, जब चॉकलेटी किरदारों के लिए मशहूर रहे बॉबी इस अंदाज में नजर आ रहे हैं। बॉबी एक्शन तो पहले भी करते हैं, मगर डागर के किरदार में उनका लुक, गेटअप, भाषा और उनकी बाॅडी लेंग्वेज बिल्कुल ही अलग है।

अपने जुदा अंदाज को पसंद कर रहे हैं बाॅबी
बॉबी ने अपने किरदार को लेकर कहा डागर एक ऐसा किरदार है, जिसकी अपनी विचारधारा है और जो कोई भी इसके खिलाफ जाता है, उसे उसके गुस्से का सामना करना पड़ता है। वह एक क्रूर कॉन्ट्रेक्ट किलर है। जिस तरह से कैरेक्टर लिखा गया था, वह मुझे पसंद आया, यह मेरे द्वारा पहले निभाये गये किसी भी कैरेक्टर से बिल्कुल अलग है। सान्या मल्होत्रा ​​ने लव हॉस्टल को एक शानदार और रोमांचक सफर बताया। वहीं, विक्रांत मैसी ने कहा कि यह एक ऐसी फिल्म है, जो रोमांस के साथ.साथ एक ऐसे कपल के बारे में है, जो बेकाबू ताकतों से भाग रहे हैं।लव हॉस्टल 25 फरवरी को जी5 पर रिलीज की जाएगी।

Related Articles

Back to top button