भारत की जवाबी कार्रवाई पर CM Yogi Adityanath ने सेना और प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी और जनता से यह अपील की

CM Yogi Adityanath ने भारतीय सेना और पीएम मोदी को बधाई देते हुए आम लोगों से खास अपील की है। साथ ही CM Yogi Adityanath ने कहा कि भारत की बहू बेटियों का सिंदूर छीनने वालों को अपनों को खोना पड़ा है।
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने प्रतिक्रिया देते हुए आतंकियों के नौ स्थानों को ध्वस्त कर दिया है।CM Yogi Adityanath ने भारतीय सेना को इस सफल अभियान के लिए बधाई दी है। सीएम योगी ने प्रधानमंत्री मोदी और सेना को भी बधाई दी है।
CM Yogi Adityanath ने कहा कि सेना ने पहलगाम हमले का बहादुरी से जवाब दिया और प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी। योगी ने कहा कि जिन लोगों ने भारत की बहू बेटियों से उनका सिंदूर छीना, उनको अपने घरवालों को खोना पड़ा है। साथ ही, उन्होंने आम लोगों से अपील की कि वे देश की सेना और पुलिस के मनोबल को बढ़ाने के लिए उनके साथ खड़े हों।
भारत ने मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को मार गिराया। भारतीय सेना की इस कार्रवाई में सौ से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं। भारतीय सेना ने लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद के ठिकानों को निशाना बनाया।
पहलगाम में 26 लोग मारे गए
पहलगाम में चार हथियारबंद आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी। आतंकियों ने निहत्थे और बेगुनाह पर्यटकों को निशाना बनाया था। उन्होंने धर्म पूंछकर लोगों की हत्या की थी। इसके बाद से कश्मीर में पर्यटन बुरी तरह प्रभावित हुआ। लोगों ने होटल और फ्लाइट्स की बुकिंग कैंसिल कर दी। वहीं, बेगुनाह लोगों की मौत से पूरे देश में आक्रोश का माहौल था। इसके बाद पीएम मोदी ने कहा था कि गुनहगारों को चुन-चुन कर सजा दी जाएगी। अब भारतीय सेना ने चुनकर आतंकियों के नौ ठिकानों पर हमला किया है।