मनोरंजन

आलिया की इस हरकत से परेशान हुए रणबीर, संजय लीला भंसाली से की शिकायत

प्रोड्यूसर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान मीडिया से बातचीत में यह बताया है कि उनकी अप कमिंग फिल्म गंगूबाई कठियावाड़ी को 72वें बर्लिन फिल्म फेस्टिवल 2022 के लिए चुना गया है। जिसके लिए मैं काफी खुश हूं। वहीं, उन्होंने रणबीर कपूर के बारे में बताया कि उन्होंने मेरे से आलिया की शिकायत की है। उन्होंने कहा कि मैं आलिया से तंग आ गया हूं, वह घर में भी बिलकुल गंगूबाई की तरह ही बात करती है। वह पूरी तरह से अपने कैरेक्टर में समा चुकी हैं। वहीं, संजय को उनकी यह शिकायत आलिया की तारीफ लगी। उनका कहना है कि फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी मेरे लिए काफी खास है। फिल्म को पूरा करने में पूरी टीम का अगर सहयोग नहीं मिलता शायद मैं इसे इतना खास नहीं बना पाता। सभी का काम सराहनीय है।

भंसाली ने आगे बताया ये बिलकुल अपने किरदार के साथ एक हो जाने जैसा है। फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के निर्देशक संजय लीला भंसाली ने उस वाकये के बारे में भी बताया, जब उन्हें यकीन हो गया कि आलिया अपने किरदार में पूरी तरह समा चुकी हैं। डायरेक्टर ने कहा मुझे नहीं पता था कि वह इतनी कमाल की डांसर है। ढोलड़ा में जब उसने डांस किया तो मुझे लगा जैसे एक एक्टर पूरी तरह किरदार में समा गया हो।

वहीं, भंसाली ने कहा कि वह फिल्म के एक सीन को अपनी आखिरी सांस लेते हुए देखना चाहेंगे। उन्होंने अपनी बात बढ़ाते हुए कहा जैसे आप उसके पार चले गए हैं जो आप असल में हैं। आप अपनी जगह, अपने आप को, कौन आपके सामने खड़ा है, कैमरे और आप कैसे दिखते हैं, क्या महसूस करते हैं जैसी चीजों को भूल चुके हैं। वो किरदार के साथ एक हो चुकी थी और वह सब कुछ दिखा रही थी जिसे उसके किरदार ने झेला और महसूस किया है।

 

Related Articles

Back to top button