राज्यराजस्थान

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ‘वंदे गंगा’जल संरक्षण-जन अभियान के तहत आज विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का पुष्कर और ब्यावर दौरा: आमजन को जागरूक कर जल संचयन और संरक्षण का देंगे संदेश

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा आज सोमवार (9 जून) को पुष्कर और ब्यावर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान के तहत आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। सर्वप्रथम, मुख्यमंत्री पुष्कर पहुंचेंगे, जहां मेला ग्राउंड में इस अभियान के तहत आयोजित होने वाली सभा को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात कलश यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। साथ ही, ब्रह्मा मंदिर में दर्शन एवं एंट्री प्लाज पर वृक्षारोपण के पश्चात जलाभिषेक व पुष्कर सरोवर पूजन भी करेंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर दौरे के बाद ब्यावर जिले के जवाजा पहुंचेंगे। जहां वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान के तहत जवाजा तालाब पर जलाभिषेक, कलशयात्रा एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात श्री शर्मा जनसभा को संबोधित करेंगे।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के विजन से 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस एवं गंगा दशहरा के अवसर पर प्रदेशभर में वंदे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान की शुरूआत की गई। इस अभियान के तहत जल संचयन व संरक्षण को लेकर व्यापक कार्यक्रम एवं जन जागरूकता गतिविधियां आयोजित कर जल संचय संरचनाओं का निर्माण, जल स्रोतों की साफ-सफाई, परंपरागत जलाशयों का पुनरूद्धार किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button