राज्यमध्य प्रदेश

CM Mohan Yadav ने काफिला रोक कर शंकर चाट भंडार में पी चाय

दुकानदार ब्रजेश लोधी ने कहा कि CM Mohan Yadav बड़े सहज और सरल हैं, कभी सोचा नहीं था कि मेरी दुकान में चाय पीने.. आयेंगे

CM Mohan Yadav ने जबलपुर के बेलखेड़ा में सोमवार को राज्य स्तरीय लाड़ली बहना एवं महिला सम्मेलन में शामिल होने के बाद सड़क मार्ग से डुमना विमानतल के रास्ते में काफिला रूकवाकर अंध-मूक चौराहा स्थित शंकर चाट भंडार के स्टॉल पर चाय का आनंद लिया।

इस अवसर पर सांसद श्री आशीष दुबे, विधायक श्री अशोक रोहाणी, जिला अध्यक्ष श्री राजकुमार पटेल, नगर अध्यक्ष श्री रत्नेश सोनकर एवं श्री अखिलेश जैन भी मौजूद रहे।

CM Mohan Yadav ने दुकानदार ब्रजेश लोधी से कुशलक्षेम पूछीं और उनके परिवार और व्यवसाय के बारे में जानकारी ली।

CM Mohan Yadav को अकस्मात् अपनी दुकान में पाकर ब्रजेश प्रफुल्लित हो उठे, उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि उसकी छोटी सी दुकान में स्वयं CM Mohan Yadav चाय पीने आए हैं। ब्रजेश ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उसके जैसे छोटे दुकानदार से भी बड़ी ही आत्मीयता से मिले।

ब्रजेश ने कहा कि CM Mohan Yadav से मिलकर बहुत खुशी हुई, हमारे मुख्यमंत्री बड़े सहज और सरल स्वभाव के हैं।।

Related Articles

Back to top button