राज्यमध्य प्रदेश

CM Mohan Yadav Meets PM Modi: इस बैठक में जल संरक्षण सहित कई विषयों पर चर्चा हुई

CM Mohan Yadav Meets PM Modi News: मुख्यमंत्री मोहन यादव पीएम मोदी से मिले, जल संरक्षण सहित इन मुद्दों पर चर्चा की

CM Mohan Yadav Meets PM Modi: सीएम यादव ने बताया कि इस बैठक में जल संरक्षण सहित कई विषयों पर चर्चा हुई। उन्होंने राज्य में चल रहीं योजनाओं से अवगत कराते हुए पीएम मोदी को इन योजनाओं के पूरा होने पर थोड़ा समय देने की भी बात कही

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई है। उन्होंने एक प्रेस वार्ता करके इसकी सूचना दी। सीएम यादव ने बताया कि इस बैठक में जल संरक्षण सहित कई विषयों पर चर्चा हुई। (CM Mohan Yadav Meets PM Modi) उन्होंने पीएम मोदी को राज्य में चल रही योजनाओं से अवगत कराते हुए उन्हें इन योजनाओं के पूरा होने पर कुछ समय देने की भी मांग की।

सीएम यादव ने कहा| CM Mohan Yadav Meets PM Modi

सीएम यादव ने कहा कि गुजरात में प्रधानमंत्री मोदी ने जल संरक्षण, नदी किनारे, भूगर्भ भंडारण और पुराने कुएं बावड़ी को लेकर किए गए कार्यों को देखते हुए हमने भी पिछले साल कुछ काम शुरू किए हैं। बीते साल हमने जल संरक्षण पर काम किया। इस बार हमने तीन महीने तक का अभियान चलाया हुआ है।

(CM Mohan Yadav Meets PM Modi)इसके लिए क्षेत्र के अंदर बड़े पैमानों पर तालाब कुएं सहित पुरानी संरचनाओं का निर्माण किया गया था। CM Mohan ने बताया कि खंडवा जिला भूगर्भ भंडारण में देश में पहला है। इसके अलावा, एमपी ने चार राज्यों में जल संरचनाओं पर काम किया है।

आपको बताते चलें कि सोमवार को मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की, जहां दोनों ने राज्य के विकास से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की। केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने सोशल मीडिया अकाउंट X पर बताया, “सोमवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से शिष्टाचार भेंट के दौरान राज्य के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।”

Related Articles

Back to top button