मंगलुरु जाने वाली फ्लाइट में आर्य बब्बर की पायलट के साथ बहस हो गई है। गो एयरवेज की फ्लाइट में आर्य बब्बर जा रहे थे। इंस्टाग्राम पर आर्य बब्बर ने एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह पायलट के साथ बहस करते हुए दिख रहें है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि आर्य बब्बर पर पायलट आरोप लगा रहा हैं कि उनसे पायलट ने कहा कि ‘यह क्या चला पाएगा?’ यहां आर्य बब्बर अपनी बात समझाते नजर आ रहे हैं।
आर्य बब्बर ने कहा कि ‘मुझे लगता है पायलट ने ऐसा सुना कि यह क्या चलाएगा, पर मैंने ऐसा बिल्कुल नहीं कहा। एक अभिनेता के बेटे को देख मैंने कहा कि ‘यह भी आया है?’मतलब हमारे साथ ही यह आ रहा हैं। हम एक-दूसरे से ऐसा कहते हैंl
उन्होंने कहा कि ‘उनके पास एयर होस्टेस आई और उनसे पूछा कि आपने क्या पायलट पर कोई जोक किया है, उनके साथ वह बात करना चाहते हैं। जब मैं उनसे बात करने गया तो यह वीडियो मैंने भी बनाया।’ वीडियो में दिख रहा है कि उनके साथ पायलट हाथ मिलाने की कोशिश भी कर रहा है पर आर्य बब्बर ने मना कर दियाl
View this post on Instagram