पूरे देश को हिजाब विवाद ने पकड़ के रखा है। इस कॉन्ट्रोवर्सी की आग कर्नाटक के शिवमोंगा से शुरू होने के बाद धीरे – धीरे सभी राज्यों में फैल रही है। इस आग से बॉलीवुड भी अछूता नहीं है। बिग बॉस 11 फेम महजबी सिद्दीकी ने ये कह कर सबको चौंका दिया कि वो इस्लाम के लिए फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ रहीं हैं। सोशल मीडिया पर महजबी सिद्दीकी ने एलान किया है कि अब से वह हमेशा हिजाब में ही रहेंगी। महजबी ने एक लम्बा चौड़ा पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुएअपनी बात अपने फैंस के सामने रखी हैं। उन्होंने कहा कि अल्लाह के रास्ते पर ही अब वह चलना चाहेंगी। सना को बीते एक साल से वह फॉलो कर रहीं हैं।
पोस्ट में महजबी सिद्दीकी ने लिखा कि ‘ऐसा मैं इसलिए लिख रही क्योंकि 2 साल से मैं बहुत परेशान थी, मुझे कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था कि ऐसा मैं क्या करूं कि मुझे सुकून मिले…इंसान को कभी भी अल्लाह की नाफरमानी करके सुकून नहीं मिल सकता है। किसी को खुश करने के लिए आप कुछ भी कर लो लोग खुश नहीं होते हैं। इससे अच्छा है कि अल्लाह को खुश किया जाए। एक साल से मैं सना बहन को फॉलो कर रही हूं। मुझे अल्लाह की इबादत करके सुकून मिला और अल्लाह मेरे गुनाहों को माफ करें और नेक रास्ते पर चलने की मुझे तौफीक फरमाए।’
इससे पहले इस्लाम के लिए सना खान और जायरा वसीम ने ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बना ली है। बोल्ड आउटफिट में दिखने वाली सना सोशल मीडिया पर अब हिजाब में अपनी तस्वीरें पोस्ट करतीं हैं। जायरा वसीम का कहना है कि औरत के लिए पर्दा इस्लाम में च्वाइस नहीं ड्यूटी है। ऐसे दौर में ये बयान आ रहे हैं पूरे देश में जब हिजाब विवाद चरम पर है, कोर्ट में मामला यह पहुंच चुका है।