राज्यमध्य प्रदेश

सीएम मोहन यादव ने बजाया डमरू, डिप्टी CM ने झांज – बाबा महाकाल की भक्ति में लीन दिखी पूरी BJP सरकार

उज्जैन में महाकाल की दूसरी सवारी के दौरान सीएम मोहन यादव ने डमरू और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने झांज बजाई। जानिए कैसे पूरी BJP सरकार बाबा की भक्ति में लीन हुई।

सीएम मोहन यादव: बाबा महाकाल की भव्य दूसरी सवारी में इस बार मध्य प्रदेश की राजनीति को भी भक्ति में रंगा देखा गया। उज्जैन में आयोजित इस धार्मिक यात्रा के दौरान सीएम मोहन यादव  डमरू बजाते दिखे, जबकि डिप्टी सीएम डॉ. राजेंद्र शुक्ल ने झांज की धुन पर श्रद्धा प्रकट की। अन्य मंत्री भी तालियां बजाते हुए बाबा महाकाल की भक्ति में मग्न नजर आए।

धार्मिक आस्था का प्रतीक बनी महाकाल की सवारी- सीएम मोहन यादव

महाकाल की दूसरी सवारी परंपरागत रूप से सभा मंडप से शुरू होकर रामघाट और शहर के विभिन्न मार्गों से होकर महाकाल मंदिर पहुंची। इस दौरान भगवान महाकाल के चंद्रमोलेश्वर स्वरूप को पालकी में और भगवान मनमहेश स्वरूप को हाथी पर विराजमान कर नगर भ्रमण करवाया गया।

सीएम मोहन यादव ने बाबा के इन दोनों स्वरूपों की विधिवत पूजन-अर्चन कर सवारी की शुरुआत की। इस पावन अवसर पर सीएम मोहन यादव ने खुद डमरू बजाकर शिव भक्ति में अपनी श्रद्धा अर्पित की। साथ ही डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल ने तालियां और झांज बजाकर जनता के साथ अपनी आस्था को साझा किया।

शिव भजनों की गूंज से गूंजा उज्जैन

इस बार महाकाल की सवारी को और भी विशेष बनाने के लिए पुलिस विभाग की ओर से एक विशेष बैंड प्रस्तुति दी गई। 300 पुलिस जवानों ने शिव भजनों की आकर्षक धुनों के साथ श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। सीएम मोहन यादव की पहल पर यह आयोजन महाकाल की महिमा को और भव्य बनाने का प्रयास रहा।

महाकाल के अन्य स्वरूपों के भी होंगे दर्शन

इस बार की सवारी में दो स्वरूपों – चंद्रमोलेश्वर और मनमहेश – के दर्शन हुए। जैसे-जैसे सावन में सवारी की संख्या बढ़ेगी, वैसे-वैसे बाबा महाकाल के अन्य स्वरूप भी दर्शन के लिए नगर भ्रमण पर निकलेंगे। इस आयोजन से यह साफ है कि सरकार बाबा महाकाल की महिमा को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

For More English News: http://newz24india.in

Related Articles

Back to top button