ट्रेंडिंगमनोरंजनहरियाणा

हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का बैन किए गए गानों को लेकर बड़ा बयान, पब्लिक जो चाहेगी वही गाऊंगा

हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने कहा कि उनके बैन गाने लाइव शो में पब्लिक की डिमांड पर जरूर गाएंगे। जानिए उनके वर्ल्ड टूर और बैन गानों को लेकर पूरा बयान।

हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने हाल ही में बैन किए गए अपने गानों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने साफ कहा है कि यूट्यूब से उनके गाने हटाए गए हैं, लेकिन वह लाइव शो के दौरान पब्लिक की डिमांड पर अपने बैन गानों को जरूर गाएंगे। मासूम शर्मा ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, “कानूनन मेरे गाने बैन नहीं हैं, उन्हें केवल यूट्यूब से हटाया गया है। पब्लिक जो सुनना चाहेगी, वही मैं गाऊंगा।”

बैन गानों को लेकर हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का रुख

हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने कहा कि देश के किसी भी हिस्से में उनका कार्यक्रम हो, वे वहां बैन किए गए गाने जरूर परफॉर्म करेंगे। उन्होंने बताया कि उनके गाने जैसे ‘जेल में खटोला’ और ‘चंबल के डाकू’ को लोग बहुत पसंद करते हैं। उन्होंने शिव तांडव गीत का उदाहरण देते हुए कहा कि इसे दो साल में पांच लाख व्यूज मिले, जबकि इनके गाने एक दिन में 10 लाख से अधिक बार देखे जा रहे हैं। इसका मतलब साफ है कि जनता इन्हें सुनना चाहती है।

also read:- सांसदों के कार्यों में देरी नहीं होगी बर्दाश्त, सीएम नायब…

वर्ल्ड टूर की तैयारी, जारी किया पोस्टर

हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा ने प्रेस वार्ता में ‘बैन काफिला’ नामक पोस्टर भी जारी किया। इसके तहत वह विश्व के विभिन्न देशों में जाकर परफॉर्म करेंगे। उनके इस बयान और वर्ल्ड टूर की खबर का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हरियाणा सरकार द्वारा बैन किए गए गाने और कानूनी स्थिति

हरियाणा सरकार ने अब तक करीब 30 गानों पर प्रतिबंध लगाया है, जिनमें से 14 गाने मासूम शर्मा के हैं। हाल ही में चंडीगढ़ में बैन गाना गाने पर उन पर एक मामला भी दर्ज किया गया है। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट हेमंत कुमार ने इस मामले पर कहा कि बैन किए गए गानों को न गाने को लेकर कोई विशेष कानून नहीं है। इसलिए मासूम शर्मा को इससे फायदा हो सकता है, लेकिन सरकार के आदेशों की अवहेलना पर उन पर कार्रवाई हो सकती है।

For More English News: http://newz24india.in

Related Articles

Back to top button