मनोरंजन

तृप्ति डिमरी और रूमर्ड बॉयफ्रेंड Sam Merchant एयरपोर्ट पर साथ दिखे, वायरल वीडियो ने फैंस के बीच मचाई हलचल

तृप्ति डिमरी को एयरपोर्ट पर रूमर्ड बॉयफ्रेंड Sam Merchant के साथ स्पॉट किया गया। दोनों के रिश्ते की चर्चाएं फिर तेज, वीडियो हुआ वायरल।

बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी एक बार फिर अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह बना है उनका एयरपोर्ट पर रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट (Sam Merchant) के साथ स्पॉट होना। दोनों को एक साथ लग्जरी कार में देखा गया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

एयरपोर्ट पर साथ दिखे तृप्ति डिमरी और Sam Merchant

हाल ही में वायरल हुए वीडियो में तृप्ति डिमरी और सैम मर्चेंट को मुंबई एयरपोर्ट पर साथ देखा गया। नीली रंग की लक्ज़री कार में सवार दोनों को फैंस ने कैमरे में कैद किया। सैम मर्चेंट, तृप्ति को एयरपोर्ट तक छोड़ने आए थे और विदा करते समय दोनों काफी कंफर्टेबल दिखे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

Dhadhak 2 प्रमोशन्स में भी साथ दिखे थे

तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘धड़क 2’ के प्रमोशन इवेंट्स में भी सैम मर्चेंट कई बार उनके साथ नजर आ चुके हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया था, जिससे साफ है कि वो तृप्ति को पूरी तरह सपोर्ट कर रहे हैं।

Also Read: https://newz24india.com/actor-darshan-gets-a-big-shock-from-the-supreme-court-orders-for-immediate-arrest-in-renuka-swamy-murder-case/

साथ में वेकेशन और इंस्टाग्राम पोस्ट्स ने बढ़ाई चर्चा

तृप्ति और सैम की वेकेशन ट्रिप्स भी दोनों के रिश्ते को लेकर चर्चाएं तेज कर चुकी हैं। हाल ही में दोनों ने गोवा ट्रिप की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर अलग-अलग समय पर शेयर की थीं। तृप्ति ने एक पोस्ट में सैम को टैग भी किया था, जिससे दोनों के रिलेशनशिप की अटकलें और पुख्ता हो गईं।

कौन हैं Sam Merchant?

सैम मर्चेंट मॉडल से बिजनेसमैन बने हैं। उन्होंने 2002 में ग्लैडरैग्स मैनहंट जैसे बड़े मॉडलिंग कॉन्टेस्ट में जीत दर्ज की थी। अब वह गोवा में कई लग्जरी प्रॉपर्टीज़ के मालिक हैं और हॉस्पिटैलिटी बिजनेस में एक्टिव हैं।

For More English News: http://newz24india.in

Related Articles

Back to top button