बिग बॉस 19 ग्रैंड प्रीमियर 24 अगस्त 2025 को होगा। जानें कब और कहां देखें शो, कंटेस्टेंट्स की लिस्ट और राजनीति थीम पर आधारित इस सीजन की खास बातें।
बिग बॉस 19 ग्रैंड प्रीमियर: सुपरस्टार सलमान खान के साथ लोकप्रिय रियलिटी शो Bigg Boss 19 फिर से टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने आ रहा है। हर साल की तरह इस बार भी फैंस को यह जानने की बेसब्री है कि बिग बॉस 19 ग्रैंड प्रीमियर कब होगा और कहां देखा जा सकता है। तो चलिए, इस आर्टिकल में हम आपको बिग बॉस 19 के ग्रैंड प्रीमियर की तारीख, टाइमिंग और देखने के प्लैटफॉर्म के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
बिग बॉस 19 ग्रैंड प्रीमियर: तारीख और समय
बिग बॉस 19 ग्रैंड प्रीमियर 24 अगस्त 2025 को होने वाला है। इस बार शो को दो प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकेगा:
-
जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar): रात 9 बजे से
-
कलर्स टीवी (Colors TV): रात 10:30 बजे से
इस तरह, दर्शक डिजिटल और टीवी दोनों माध्यमों से इस जबरदस्त शो का आनंद ले सकेंगे।
बिग बॉस 19 का प्रोमो और दर्शकों की बढ़ती उत्सुकता
बिग बॉस 19 के प्रोमो ने शो की झलक और एडवेंचर की झलकियां पहले ही दर्शकों के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। सलमान खान के होस्टिंग में होने वाला यह सीजन रियलिटी टीवी की दुनिया में नया धमाका करने जा रहा है। इस साल शो में राजनीति थीम को भी खास तौर पर जगह दी गई है, जो इसे और भी दिलचस्प बनाएगी।
पहले कन्फर्म कंटेस्टेंट बने आवेज दरबार
शो में अभी तक 17 कंटेस्टेंट्स के आने की पुष्टि हो चुकी है। मेकर्स ने पहले कंटेस्टेंट के रूप में डांसर और इंफ्लुएंसर आवेज दरबार का नाम आधिकारिक तौर पर घोषित किया है। आवेज, गौहर खान के पति जैद दरबार के भाई और म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार के बड़े बेटे हैं।
also read:- बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट Saba Khan ने जोधपुर में रचाई…
बिग बॉस 19 में आने वाले चर्चित कंटेस्टेंट्स
इस साल के बिग बॉस में कई फेमस नामों की चर्चा हो रही है, जिनमें शामिल हैं:
-
शहनाज गिल के भाई शहबाज गिल
-
अभिनेत्री अशूनर कौर
-
इंफ्लुएंसर पायल गेमिंग
-
हुनर हाली गांधी
-
अनुपमा फेम गौरव खन्ना
-
संगीतकार अमाल मलिक
-
सिंगर श्रीराम चंद्रा
-
कंटेंट क्रिएटर तान्या मित्तल
-
और भी कई चर्चित चेहरे
हालांकि, अंतिम कंटेस्टेंट्स का चयन दर्शकों की वोटिंग पर निर्भर करेगा। इस बार वोटिंग प्रक्रिया में राजनीति की थीम पर आधारित दो टीमें सत्ता और विपक्ष बनाई जाएंगी, जो शो में रोमांच को दोगुना कर देंगी।
View this post on Instagram
बिग बॉस 19: क्यों है यह सीजन खास?
इस बार बिग बॉस 19 की थीम ‘राजनीति’ है, जो शो को एक अलग रंग देने वाली है। कंटेस्टेंट्स को दो टीमों में बांटा जाएगा और दर्शक वोटिंग के जरिए तय करेंगे कि कौन किस टीम का हिस्सा होगा। इस अनोखे कॉन्सेप्ट के चलते बिग बॉस 19 का यह सीजन और भी ज्यादा रोमांचक और दर्शकों के लिए मनोरंजक साबित होगा।
For More English News: http://newz24india.in
Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x



