शादी के हर रिती रिवाज को हर कोई अलग अलग ढंग से खास बनाना चाहता है। आखिर ऐसा हो भी क्यों ना, शादी लाइफ में एक बार जो होती है। इस खास दिन के लिए तैयारियां महीनों पहले से होने लगती हैं। जैसे पार्लर जाना, शॉपिंग करना और सामान इकट्ठा करना। इस लिस्ट में एक और कड़ी जुड़ गई है वह है प्री.वेडिंग फोटोशूट ।
फोटोशूट के दौरान लड़का और लड़की, दुल्हा-दुल्हन बनने से पहले अपने हसीन पलों को तस्वीरों के जरिए सहेज कर रखना चाहते हैं। अपने प्री.वेडिंग फोटोशूट को और भी खास बनाने के लिए हम इसके लिए लोकेशन से लेकर मेकअप और कपड़े तक बहुत सोच.समझकर चुनते हैं क्योंकि प्री.वेंडिंग फोटोशूट ही तो आपके रिश्ते की दास्तां कहता है।
प्री.वेंडिंग फोटोशूट को फिल्मी स्टाइल देनी है या ऐतिहासिक ये आपके ऊपर डिपेंड करता है। ऐसा क्या करें, जो प्री.वेडिंग फोटोशूट सबसे बेस्ट हो, देखने वाले तारीफ करते न थकें तो ये रहीं कुछ टिप्स।
लोकेशन के बिना
अगर आपको कोई लोकेशन नहीं समझ आ रही है तो आप अपने फोटोशूट को बेहतरीन बनाने के लिए फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आप ऊपर से गिरती फूल की पत्तियां या फिर पंखे की मदद से उड़ती हुई पत्तियां दिखाएंगे तो ज्यादा खूबसूरत लगेगा।
कुछ अलग ट्राय कर सकते हैं
इसमें आप अपने पार्टनर की पसंद को जानकर उसके लिए कुछ कर सकते हैं, जो काफी अलग लगेगा क्योंकि सबकी पसंद अलग.अलग होती है। जैसे उन्हें ग्रीनरी पसंद है तो ऐसी जगह फोटोशूट कराएं जहां पर ग्रीनरी ज्यादा हो। इससे आपका शूट यूनिक लगने के साथ.साथ उसमें आपकी भावनाएं भी होंगी।
ड्रेमेटिक एंगल दे सकते हैं
प्री.वेडिंग शूट को ड्रेमेटिक एंगल देकर भी खास बना सकते हैं। जैसे हवा में उड़ता हुआ पोज दे सकते हैं। या सरप्राइज प्रपोजल दे सकते हैं, उस प्रपोजल के दौरान जो सरप्राइज रिएक्शन होगा वो किसी भी चीज से ऊपर और खास होगा।
फिल्मी थीम चुन सकते हैं
अगर आप दोनों फिल्मी हैं या दोनों में से कोई एक फिल्मी है तो प्री.वेडिंग फोटोशूट के फिल्मी थीम बेस्ट रहेगी। जैसे खेतों में आप दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे की थीम पर फोटोशूट करवा सकते हैं। या फिर शाहरुख.काजोल की दिलवाले के गेरुआ वाले गाने से भी मिलती.जुलती थीम रख सकते हैं।
किसी फेवरेट जगह पर शूट करा सकते हैं
हिल स्टेशन या माउंटेन वैसे प्री.वेडिंग फोटोशूट के लिए लोग इन दोनों को ज्यादा चुनते हैं। मगर आपको इसके अलावा एतिहासिक जगह या कोई और जगह पसंद हो तो उस जगह पर जाकर फोटोशूट कराएंगे तो आपका फोटोशूट बेस्ट फोटोशूट बनेगा।
ब्राइट कलर थीम रख सकते हैं
नई यादों को संजोने के लिए ब्राइट कलर बेस्ट रहेंगे क्योंकि इमोशंस को बयां करने का कलर भी बेहतरीन रास्ता होते हैं। जैसे, प्यार का प्रतीक लाल रंग होता है। नए रिश्ते की शुरुआत लाल सिंदुर से होती है तो रंगों के जरिए भी अपने फोटोशूट को खास बना सकते हैं।
घर में फोटोशूट करें
अपने फोटोशूट में फैमिली का एहसास देना चाहते हैं तो घर में फोटोशूट कराने का आइडिया भी बेहतर रहेगा। इसमें आप फैमिली फोटो फैम को बी अपने फोटोशूट में ले सकते हैं। या घर की वो जगह ले सकते हैं जो आपकी फेवरेट हो।
अंडरवॉटर फोटोशूट करा सकते हैं
एडवेंचरस हैं या स्वीमिंग पसंद है तो अंडरवॉटर फोटोशूट का आइडिया भी ट्राई कर सकते हैं। ये रोमैंटिक होने के साथ साथ इंटरेस्टिंग भी होगा।
फिटनेस इक्यूप्मेंट्स के साथ फोटोशूट
अगर आपका पार्टनर फिटनेस फीक्र हैं तो जिमिंग इक्यूप्मेंट्स या एक्सरसाइज करते फोटोशूट करा सकते हैं, कुछ फनी भी हो जाएगा।
डांसिंग फोटोशूट
अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक डांस करते हुए भी फोटोशूट करा सकते हैं। इसके जरिए आप कुछ अनमोल पल भी उनके साथ बिता पाएंगे।