ट्रेंडिंगभारत

युद्ध से तबाह यूक्रेन से अब तक मध्यप्रदेश में 200 से अधिक छात्र लौटे स्वदेश

ब्रह्मदीप सिंह जैसे ही एयरपोर्ट से बाहर आए और उन्होंने अपनी मां व परिवार को देखा, वह अपने आंसू रोक नहीं पाए, उनके परिवार के लोग और रिश्तेदार उन्हें लेने के लिए राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचे थे.. जहाँ मध्यप्रदेश के 200 से ज्यादा स्टूडेंट्स यूक्रेन जोकि रशिया के साथ जंग में है उससे वापस स्वदेश लौटे हैं। युद्ध के बीच में से यूक्रेन से बाहर निकल पाना बिल्कुल भी आसान नहीं था बात करें वहां से वापस लौट रहे स्टूडेंट्स की तो उन सभी का कहना है कि अपने निवास स्थान से लेकर के यूक्रेन बॉर्डर तक तो उन्हें खुद अपने ही जिम्मेदारी पर सफर करके आना पड़ा इसके लिए उन्हें भारत सरकार की ओर से उनको किसी तरीके की कोई भी मदद नहीं मिल पाए यहां तक कि उन्हें बॉर्डर क्रॉस करके यूक्रेन से सटे हुए दूसरे अन्य देशों जैसे पोलैंड में खुद ही घुसना पड़ा और वहां से भारतीय सरकार ने उनके लिए सिर्फ 1 दिन खाने की व्यवस्था की और फ्लाइट की व्यवस्था थी जिससे वापस वह अपने देश आ सके। वही मध्य प्रदेश सरकार को 450 से ज्यादा परिवारों द्वारा संपर्क कर अपने बच्चों को यूक्रेन से वापस भारत लाने के लिए मदद की गुहार लगाई गई थी अगर मध्य प्रदेश सरकार की माने तो 200 से ज्यादा अधिक बच्चे अब तक मध्य प्रदेश में अपने घर आ चुके हैं।
ही 3 दिन पूर्व मध्यप्रदेश के सीएम ने मंगलवार को कहा था कि अब तक जितने भी छात्र लौटे हैं उन्हें सुरक्षित दुर्गे घर पहुंचाया जा रहा है और यूक्रेन से स्वदेश तक उत्तर मध्य प्रदेश तक की वापसी की प्रक्रिया में छात्रों को कोई भी कष्ट नहीं होने दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : यूक्रेनियन विदेश मंत्री का बड़ा आरोप, कहा- “महिलाओं का रेप कर रहे हैं रूसी जवान”
उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मजबूत नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीय विद्यार्थियों को अपनी मातृभूमि वापस लाने के लिए ऑपरेशन गंगा संचालित किया है और भारत सरकार के अथक प्रयास सफल भी हो रहे हैं श्याम ने आगे कहा कि सरकार के प्रयास तब तक नहीं रुकेंगे जब तक यूक्रेन में फंसे सभी विद्यार्थियों को सुरक्षित उनके घर नहीं लौटा दिया जाता।

Related Articles

Back to top button