मदर डेयरी के दूध के दाम में बढ़ोतरी, यहां जानिए नई कीमतें
मदर डेयरी का दूध अब दो रुपए और महंगा हो गया है। यह बढ़ी हुई कीमत रविवार से लागू कर दी जाएगी। डेयरी ने बताया कि लागत में इजाफा होने के चलते दूध की कीमतों को बढ़ाया जा रहा है। मदर डेयरी ने अमूल और पराग मिल्क फूड द्वारा कीमतों में वृद्धि के कुछ दिन बाद दाम बढ़ाने का यह फैसला लिया है। अमूल और पराग मिल्क फूड्स ने भी दूध की कीमतों में दो रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया है।
जानें नई कीमतें
मदर डेयरी के एक किलो टोन दूध की कीमत दिल्ली.एनसीआर में 46 रुपये हो गई है, जो पहले 44 रुपए थी। इसी तरह एक किलो पैक के लिए फुल क्रीम दूध की कीमत 57 रुपए से बढ़कर 59 रुपए, टोंड दूध की कीमत 47 से बढ़कर 49 रुपए, डबल टोंड दूध की कीमत 41 रुपए से बढ़कर 43 रुपए और गाय के दूध की कीमत 49 रुपए से बढ़कर 51 रुपए हो गई है। वहीं, आधा लीटर सुपर.टी दूध की कीमत 26 रुपए से बढ़कर 27 रुपए हो गई है।
इन शहरों में लागू होंगी बढ़ी कीमतें
मदर डेयरी ने बताया कि दिल्ली के अलावा हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड में भी दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की जाएगी। साथ ही अन्य स्थानों पर चरणबद्ध तरीके से कीमतों में बढ़ोतरी की जाएगी। डेयरी ने बताया कि किसानों को भुगतान बढ़ाने के साथ.साथ तेल और पैकेजिंग मैटेरियल की लागत बढ़ने के कारण कीमतें बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। कंपनी ने बताया कि जुलाई 2021 के बाद से अब तक किसानों को दी जाने वाली राशि 8.9 फीसदी तक बढ़ चुकी है, लेकिन इसका सिर्फ 4 फीसदी हिस्सा ही उपभोक्ताओं को वहन करना होगा।