ट्रेंडिंग

Admissions 2022: COVID महामारी में अभिभावकों को खो चुके बच्चों को KVS में प्रधानमंत्री केयर स्कीम के तहत मिलेगा दाखिला

कोरोना महामारी में स्वजन को खो चुके बच्चों को केंद्रीय विद्यालयों में प्रधानमंत्री केयर स्कीम (PM Cares scheme) के तहत प्रवेश दिया जाएगा। KVS, उन सभी छात्र-छात्राओं को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना (PM Cares for Children scheme) के तहत प्रवेश देगा, जिन्होंने एक से 12 तक किसी भी कक्षा के दौरान कोरोना के कारण अपने माता-पिता को खो दिया है। सभी केंद्रीय विद्यालय को इसकी सूचना दे दी गयी है। बता दें कि केंद्रीय विद्यालय संगठन ने 28 फरवरी, 2022 से प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है।

ताजा सूचना के अनुसार, बच्चों को उनकी आयु के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा। स्टूडेंट्स ध्यान दें, छात्रों का प्रवेश वीवीएन-विद्यालय विकास निधि श्रेणी (VVN Vidyalaya Vikas Nidhi category) के तहत और जिस जिले में केंद्रीय विद्यालय है, उसके जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति पर किया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा अधिकतम 10 छात्रों को प्रति कक्षा 2 का चयन किया जा सकता है। सरकार के निर्णय के कारण KVS के प्रवेश दिशा-निर्देशों में बदलाव किया गया है। इसके तहत, देश के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय शाखाओं में तेहरान, मॉस्को और काठमांडू सहित देश के सभी 1200 स्कूलों में जोड़ा गया है।

KVS में डिप्टी कमीश्नर (Deputy Commissioner) द्वारा सभी शाखाओं के क्षेत्रीय अधिकारियों को PM केयर्स फॉर चिल्ड्रन प्रवेश योजना के बारे में निर्देश दे दिए गए हैं। वहीं अब तक,शिक्षा मंत्रालय ने उन 4000 से अधिक छात्रों की सूची भेजी है, जिन्हें केंद्रीय विद्यालय में प्रधानमंत्री केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के लाभार्थियों के रूप में प्रवेश दिया जाना है। वहीं यह सूची क्षेत्रीय अधिकारियों और केवी स्कूल के प्राचार्यों को पहले ही दी जा चुकी है।

केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan) प्रवेश प्रक्रिया 28 फरवरी, 2022 को कक्षा एक के पंजीकरण के साथ शुरू हुई। वहीं कक्षा दो से 10 के लिए पंजीकरण आठ अप्रैल, 2022 को होगा। इसके अलावा, कक्षा 11 का पंजीकरण कक्षा दस के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होने के दस दिनों के भीतर होगा।

Related Articles

Back to top button