क्या कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन !
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सेहत पर लोग अब सवाल खड़ा कर रहे हैं. कई न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक यह जानकारी मिली है कि पुतिन आंत के कैंसर से लड़ रहे हैं| रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि वह उसका उपचार करा रहे है जिसमे उनकी कीमोथेरेपी की जा रही है।सोशल मीडिया पर भी यह शोर है कि पुतिन की तबियत खराब है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें डॉक्टर स्टेरॉयड भी दे रहे हैं. अब उनकी बीमारी लगातार बढ़ रही है. अलग-अलग वेबसाइट्स में अलग अलग दावे किए जा रहे है कि व्लादिमीर पुतिन के इस तरह के रवैये का एक कारण बीमारी है।
आइए जाने क्यों चर्चा में है पुतिन का स्वास्थ्य?
यूके में प्रकाशित एक रिपोर्ट में बताया गया है कि व्लादिमीर पुतिन अब अस्वस्थ नजर आ रहे हैं. इन्ही स्वास्थ्य कारणों की वजह से पुतिन ने यूक्रेन पर हमला किया है जिससे वह एक विरासत छोड़कर जा चुके हैं. कुछ ऐसी ही रिपोर्ट द स्कॉट्समैन ने भी प्रकाशित किया है|रिटायर्ड रॉयल नेवी एडमिरल क्रिस पैरी का मानना है कि राष्ट्रपति पुतिन कैंसर बीमारी से जूझ रहे हैं| उन्होंने दावा करते हुए यह कहा है कि पुतिन अपने मेडिकल कंडीशन की वजह से ही यूक्रेन पर हमला कर रहे हैं.|उनके चेहरे से उनकी बीमारी साफ झलक रही है|
ये भी पढ़ें :द बैटमैन फ़िल्म ने भारत में सिर्फ़ तीन दिनो में कर डाली करोड़ों की कमाई !
आखिर क्यों लगाई जा रही हैं ऐसी अटकलें?
आपको बता दे यूक्रेन पर हमले से पहले व्लादिमीर पुतिन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी जिसमें पुतिन अपने सैन्य कमांडरों के साथ मीटिंग कर रहे थे| उस मीटिंग में पुतिन के बैठने का तरीका काफी अलग था| सामान्यता भी पुतिन की बॉडी लैंग्वेज काफी अलग होती है|उनका रुख एक तेज-तर्रार नेता का है. अब ऐसे में पुतिन के स्वास्थ्य पर लोग तरह-तरह की अटकलें प्रस्तुत कर रहे है तथा अपने अपने अंदाजे लगा रहे है।