ट्रेंडिंगराज्य

Exit Polls: उत्तरप्रदेश में आएंगे योगी , मणिपुर में बीजेपी आगे, पंजाब में आप, उत्तराखंड में कांटे की टक्कर और गोवा में त्रिशंकु का कयास

यूपी में करीब तीन दशक पुरानी राजनीतिक परंपरा को तोड़ते हुए लगातार दूसरी बार बीजेपी को सत्ता सौंपने को तैयार है। वहीं दूसरी ओर सबकी उम्मीदों पर झाड़ू फेरते हुए पंजाब में आप सत्ता में आ सकती है। सोमवार को यूपी में सातवें और आखिरी चरण के लिए मतदान संपन्न होते ही पांच राज्यों को लेकर आए एक्जिट पोल कुछ ऐसी ही तस्वीर दिखा रहे हैं। उत्तराखंड में बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर होती दिख रही है। हालांकि अनुमान है कि बीजेपी सरकार बचा लेगी। गोवा में ज्यादातर एक्जिट पोल त्रिशंकु नतीजों का अनुमान लगा रहे हैं और मणिपुर में बीजेपी कांग्रेस से आगे खड़ी दिख रही है।

 

सही मायने में इस चुनाव में देश के सबसे बड़े राज्य यूपी और किसान आंदोलन से लेकर अंदरूनी लड़ाई तक का केंद्र बने पंजाब पर सबकी निगाह है। राजनीतिक रूप से अहम उत्तर प्रदेश में लगातार तीसरी बार विपक्षी खेमे में नया प्रयोग हुआ। कोरोना से लेकर किसान आंदोलन तक यूपी को राजनीतिक अखाड़ा भी बनाया गया। हालांकि सात चरणों के बाद जारी हुए एक्जिट पोल की मानें तो विपक्षी दांव नहीं चल पाया।

सभी सर्वे एजेंसियां बीजेपी को बहुमत दे रही हैं। औसतन बीजेपी को 403 में से 250 के आसपास सीटें दी गई। कुछ सर्वे बीजेपी के 300 पार के दावे का भी समर्थन करते दिखे। फिलहाल हर तरह से यह जीत बहुत बड़ी होगी, क्योंकि यूपी में अरसे से कोई सरकार दोबारा नहीं जीती है। हालांकि सीटें कम हुई तो बीजेपी को विचार करना पड़ सकता है कि 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव और 2017 के विधानसभा चुनाव में मिले समर्थन के बाद अब समर्थन कम क्यों हुआ या समर्थकों का उत्साह क्यों कम हुआ।

2017 में बीजेपी को साथी दलों समेत सवा तीन सौ सीटें मिली थीं। अगर एक्जिट पोल सही रहे तो कांग्रेस को फिर से बड़ी निराशा हाथ लग सकती है क्योंकि पंजाब में किसी भी एजेंसी ने कांग्रेस की वापसी नहीं दिखाई है। बजाय इसके आम आदमी पार्टी की लहर दिखी जिसमें अलग-अलग एजेंसियों ने 60-100 सीटें दी हैं।

ध्यान रहे कि दिल्ली में कांग्रेस की सरकार को हटाने वाली आम आदमी पार्टी ने कुछ ऐसा ही प्रदर्शन किया था और उसके बाद से कांग्रेस की जमीन लुप्त होती जा रही है। पंजाब में बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ मिलकर एक गठबंधन तैयार किया था और भविष्य की जमीन तैयार करने की कोशिश शुरू हुई थी। पोल में इसका खास असर नहीं दिखा। वहीं विस्तार की कवायद में जुटी आम आदमी पार्टी के लिए पंजाब में बहुमत एक बहुत बड़ी छलांग हो सकती है। अब तक विपक्षी गठबंधनों में दूर-दूर रही आप को इसके बाद नजरअंदाज करना विपक्षी दलों के लिए भी मुश्किल होगा।

उत्तराखंड में बीजेपी-कांग्रेस में कांटे की टक्कर का अनुमान

उत्तराखंड छोटा राज्य है और यहां एक सीट का हेर फेर भी दलों के लिए भारी पड़ता रहा है। एक्जिट पोल भी यहां की तस्वीर साफ नहीं कर पा रहे हैं। कुछ ने बीजेपी को बढ़त दी तो कुछ ने कांग्रेस को। मणिपुर में सामान्यत: बीजेपी बढ़त में दिख रही है और गोवा में त्रिशंकु की स्थिति है।

Related Articles

Back to top button