https://support.google.com/news/publisher-center/answer/13060993
ट्रेंडिंगमनोरंजन

सनी और अभय देओल ने साझा किया धर्मेंद्र की जयंती पर भावुक पोस्ट, पहाड़ों में दिखे महानायक के अनदेखे पल

सनी देओल और अभय देओल ने धर्मेंद्र की जयंती पर अनदेखा वीडियो और पुरानी तस्वीरें साझा कीं। फैंस के लिए भावुक पल।

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद उनकी जयंती के मौके पर उनके बेटे सनी देओल और भतीजे अभय देओल ने अपनी भावनाओं को साझा किया। धर्मेंद्र की याद में दोनों ने सोशल मीडिया पर अनदेखे वीडियो और पुरानी तस्वीरें साझा कीं, जो फैंस के लिए बेहद खास और भावुक कर देने वाले हैं।

सनी देओल का पहला रिएक्शन

सनी देओल ने धर्मेंद्र का एक अनदेखा वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया। इस वीडियो में धर्मेंद्र पहाड़ों की खूबसूरत वादियों के बीच बैठे नजर आ रहे हैं। वीडियो में सनी की आवाज सुनाई देती है, जिसमें वह पूछते हैं, “पापा क्या मजे कर रहे हो?” इस पर धर्मेंद्र मुस्कुराते हुए कहते हैं, “एंजॉय कर रहा हूं मेरे बेटे, ये खूबसूरत है।” वीडियो में धर्मेंद्र को गर्म कोट और हैट में देखा जा सकता है। सनी ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “आज मेरे पापा का जन्मदिन है। पापा हमेशा मेरे साथ हैं, मेरे अंदर हैं। लव यू पापा। मिस यू।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

ALSO READ:- बिग बॉस 19 विनर: तान्या मित्तल ने गौरव खन्ना की जीत पर…

अभय देओल का इमोशनल पोस्ट

धर्मेंद्र के भतीजे अभय देओल ने भी सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा किया। इसमें उन्होंने अपनी बचपन की एक पुरानी तस्वीर साझा की है, जिसमें वह धर्मेंद्र की गोद में बैठे नजर आ रहे हैं। तस्वीर को साझा करते हुए अभय ने लिखा, “शायद 1985 या ’86 की बात होगी। मुझे अभी-अभी डांट पड़ी थी इसलिए मैं उदास था। उन्होंने मुझे अपने पास बुलाया, अपने बगल में बिठाया और कहा, ‘रोशनी की तरफ देखो’। मैं उस पल का इंतजार कर रहा हूं जब मेरा समय आएगा और मैं उन्हें फिर वही शब्द कहते हुए सुनूंगा। आज उनका जन्मदिन था।”

धर्मेंद्र की विरासत और यादें

धर्मेंद्र के निधन ने बॉलीवुड और उनके चाहने वालों को गहरा झटका दिया। उनका सरल व्यक्तित्व और स्क्रीन पर निभाए गए किरदार हमेशा याद रहेंगे। उनके बच्चे और परिवारजन सोशल मीडिया के माध्यम से उनके प्रति अपने प्यार और श्रद्धांजलि व्यक्त कर रहे हैं। यह जयंती उनके परिवार और फैंस के लिए भावनाओं से भरा अवसर बन गया।

For English News: http://newz24india.in

Related Articles

Back to top button