बाबर आजम और स्टीव स्मिथ के BBL मैच विवाद पर सिक्सर्स कप्तान मोइसेस हेनरिक्स ने तोड़ी चुप्पी, जानिए पूरा सच और क्वालीफायर मैच का हाल।
बिग बैश लीग (BBL) के मौजूदा सीजन में सिडनी सिक्सर्स की तरफ से खेल रहे पाकिस्तानी पूर्व कप्तान बाबर आजम लगातार चर्चा में बने हुए हैं। 16 जनवरी को सिडनी थंडर के खिलाफ खेले गए मैच में बाबर आजम और स्टीव स्मिथ के बीच हुई विवादित घटना ने फैंस का ध्यान खींचा।
इस मैच में सिक्सर्स को 190 रनों का लक्ष्य मिला था। आखिरी ओवर की अंतिम गेंद पर तेज रन बनाने की कोशिश में स्टीव स्मिथ ने बाबर आजम को सिंगल लेने से मना कर दिया। बाबर इस पर काफी नाराज नजर आए और आउट होने के बाद पवेलियन लौटते समय उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया।
ALSO READ:- IND Vs NZ: पहले टी20 में कैसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन? इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
“Two of the greats, back friendly again.”
Moises Henriques explains the situation between Babar Azam and Steve Smith at the SCG. #BBL15 pic.twitter.com/vcUj6m4XrD
— KFC Big Bash League (@BBL) January 20, 2026
कप्तान मोइसेस हेनरिक्स ने बताया पूरा सच
अब इस मामले पर सिडनी सिक्सर्स के कप्तान मोइसेस हेनरिक्स ने फॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए बताया कि विवाद को शांत कराने में उन्हें टीम और कोच ग्रेग शिपर्ड के साथ मिलकर दो दिन का समय लगा। हेनरिक्स ने कहा, “मुझे लगता है कि यह गलतफहमी हमारे और बाबर के कल्चर के अंतर की वजह से हुई। हमारे कल्चर में ऐसा व्यवहार सामान्य है, लेकिन बाबर इसे पहले नहीं समझ पाए थे। जब हमने उन्हें बैठकर समझाया तो वह पूरी तरह से समझ गए। इसके बाद बाबर और स्मिथ ने आपसी गले मिलकर इस विवाद को खत्म किया।”
सिक्सर्स की क्वालीफायर मैच में हार
BBL के इस सीजन में सिक्सर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन क्वालीफायर मैच में मिली हार ने उन्हें सीधे फाइनल में जाने से रोक दिया। 20 जनवरी को पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ खेले गए क्वालीफायर में सिक्सर्स को 148 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम सिर्फ 99 रन ही बना सकी। बाबर आजम इस मैच में खाता भी नहीं खोल पाए और उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा।
इस घटना के बाद बाबर आजम ने अपनी भावनाओं पर नियंत्रण पाया और टीम के माहौल को सामान्य बनाने में सहयोग किया। अब फैंस की नजरें 23 जनवरी को होने वाले चैलेंजर मैच पर टिकी हैं, जहां सिक्सर्स अपनी हार का बदला लेने की कोशिश करेंगे।
For English News: http://newz24india.in
Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x



