मनोरंजनट्रेंडिंग

शाहरुख खान ने फैंस की ख्वाहिश पूरी की: मन्नत नहीं तो मंदिर सही, अलीबाग में मनाया शानदार बर्थडे सेलिब्रेशन

शाहरुख खान ने इस बार मन्नत नहीं, बल्कि अलीबाग में अपना 60वां जन्मदिन मनाया। मुंबई लौटने पर रंग मंदिर के बाहर फैंस से मुलाकात कर जताया प्यार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल।

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने 2 नवंबर को अपना 60वां जन्मदिन बेहद खास अंदाज में मनाया। भले ही इस बार उनका जन्मदिन उनके घर मन्नत में नहीं हुआ, लेकिन फैंस से मिलने का मौका उन्होंने बिल्कुल नहीं छोड़ा। अलीबाग में भव्य सेलिब्रेशन के बाद जब वे मुंबई लौटे, तो उन्होंने रंग मंदिर के बाहर फैंस से मुलाकात कर सबका दिल जीत लिया।

अलीबाग में हुआ शानदार जश्न

इस बार शाहरुख खान ने अपना बर्थडे अपने अलीबाग स्थित फार्महाउस में मनाया, जहां बॉलीवुड के कई बड़े सितारे पहुंचे। इस पार्टी में करण जौहर, फराह खान, रानी मुखर्जी, अनन्या पांडे और कई अन्य सेलेब्स शामिल हुए।

पार्टी में शाहरुख खान ने अपने फैंस के लिए मीट एंड ग्रीट सेशन भी रखा, जहां उन्होंने फैंस से मुलाकात की और उनके साथ केक काटा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियोज़ में सुपरस्टार तीन-स्तरीय केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। इवेंट के दौरान मौजूद फैंस “SRK! SRK!” के नारे लगाते हुए उन्हें चीयर करते दिखाई दिए।

मन्नत नहीं, मंदिर के बाहर मिले फैंस से

अलीबाग में सेलिब्रेशन के बाद जब शाहरुख मुंबई लौटे, तो वे रंग मंदिर के बाहर फैंस से मिलने पहुंचे। पहले तो उन्होंने सुरक्षा कारणों से मिलने से मना किया, लेकिन फैंस के प्यार के आगे बादशाह खुद को रोक नहीं पाए।

सैकड़ों फैंस शाहरुख की एक झलक पाने के लिए इकट्ठा हुए थे। जैसे ही शाहरुख ने हाथ हिलाया, भीड़ उत्साह से भर गई। इस दौरान मुंबई पुलिस और सिक्योरिटी गार्ड्स ने कड़ी निगरानी रखी। कुछ देर फैंस से मिलने के बाद शाहरुख को अंदर ले जाया गया, लेकिन उनका यह जेस्चर फैंस के दिल को छू गया।

also read:- जेनिफर एनिस्टन ने जिम कर्टिस संग किया प्यार का इज़हार,…

शाहरुख खान ने फैंस का जताया आभार

शाहरुख खान ने अलीबाग सेलिब्रेशन का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया, जिसमें वे फैंस की भीड़ के बीच मुस्कुराते नज़र आ रहे हैं। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा – “मेरे जन्मदिन को हमेशा इतना स्पेशल बनाने के लिए आप सबका धन्यवाद। मेरा दिल आभार से भर गया है। जिनसे नहीं मिल पाया, उनसे जल्द मिलूंगा – थिएटर्स में और अगले जन्मदिन पर। लव यू ऑल…”

इस पोस्ट पर फैंस ने जमकर प्यार जताया और लिखा कि यही वजह है कि शाहरुख आज भी “किंग ऑफ हार्ट्स” कहलाते हैं।

फैंस बोले – यही हैं असली किंग

फैंस को शाहरुख का यह अंदाज बेहद पसंद आया। सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने लिखा – “सिक्योरिटी हो या दूरी, किंग खान हमेशा अपने फैंस के करीब रहते हैं।”
दूसरे ने लिखा – “60 की उम्र में भी SRK का चार्म और एनर्जी बेमिसाल है।”

शाहरुख ने पहले अपने फैंस से माफी मांगी थी कि वे इस बार मन्नत के बाहर नहीं मिल पाएंगे, लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी परंपरा को निभाया और अपने चाहने वालों की ख्वाहिश पूरी की।

For English News: http://newz24india.in

Related Articles

Back to top button