https://support.google.com/news/publisher-center/answer/13060993
गुजरातराज्य

AAP राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हडदड के किसानों का सम्मान किया

हडदड का आंदोलन “भाजपा गुजरात छोड़ो” आंदोलन साबित होता जा रहा है: अरविंद केजरीवाल

  • कडदा प्रथा के खिलाफ अपना हक मांगने वाले किसानों को जेल में डाला गया: अरविंद केजरीवाल
  • हडदड के किसानो ने बहुत हिम्मत दिखाई, उनके साथ पूरा देश खड़ा है:अरविंद केजरीवाल
  • 2 साल बाद हमारी सरकार बनने पर किसानों पर किए गए सभी झूठे मुकदमे रद्द करेंगे: अरविंद केजरीवाल
  • जब तक एक-एक किसान बाहर नहीं आ जाते, तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे: अरविंद केजरीवाल
  • पूरा गुजरात आपके साथ और भाजपा के खिलाफ खड़ा होगा और भाजपा को भगाकर हमें दम लेना है: अरविंद केजरीवाल
  • नशा कारोबारी को जेल में नहीं डाला जा रहा, लेकिन किसानों को जेल में डाला जा रहा है: अरविंद केजरीवाल
  • यही लोग शराब बिकवाते हैं और सारा पैसा उनकी पार्टी में ही जाता है: अरविंद केजरीवाल
  • मैंने दिल्ली में अच्छा काम किया तो मुझे भी 6 महीने के लिए जेल में डाला गया: अरविंद केजरीवाल
  • मेरे घर रेड की गई लेकिन मेरे घर से एक नया पैसा नहीं मिला: अरविंद केजरीवाल
  • दिल्ली में इन्होंने सत्ता में आने के बाद अस्पताल बंद कर दिए, मोहल्ला क्लीनिक बंद कर दिए और अब स्कूल बंद करते जा रहे हैं: अरविंद केजरीवाल
  • गोपाल इटालिया भाजपा की असफलता गिना रहे थे तो एक कांग्रेस वाले ने आकर उन पर जूता फेंक दिया : अरविंद केजरीवाल
  • गुजरात में भाजपा कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं: अरविंद केजरीवाल
  • 10 साल पहले मुझे छुड़ाने के लिए कोई नहीं था लेकिन आज किसानों के साथ पूरी आम आदमी पार्टी खड़ी है: गोपाल इटालिया
  • गुजरात में अब लोकतंत्र जैसा कुछ बचा ही नहीं है: मनोज सोरठिया
  • जब गुजरात का इतिहास लिखा जाएगा, उसमें हडदड कांड का बहुत बड़ा योगदान होगा: हेमंत खवा

अरविंद केजरीवाल: हडदड में किसानों पर भाजपा सरकार द्वारा अत्याचार किया गया और उन्हें जेल भेजा गया। उन सभी किसान परिवारों के साथ-साथ, तथा जो किसान हाल ही में जेल से वापस आए हैं, उनसे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज राजकोट में मुलाकात की और उनका सम्मान किया। इस कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ प्रदेश प्रभारी गोपाल राय, विधायक गोपाल इटालिया, विधायक हेमंत खवा, प्रदेश संगठन महामंत्री मनोज सोरठिया, प्रदेश महामंत्री सागर रबारी, प्रदेश युवा प्रमुख ब्रिजराज सोलंकी, प्रदेश संगठन मंत्री अजीत लोखील समेत कई पदाधिकारी और बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे थे। इस कार्यक्रम में हडदड गांव के कई किसान भी मौजूद रहे थे।

किसानों के सम्मान समारोह में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी ने हडदड के किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सिर्फ अपनी नहीं बल्कि पूरे गुजरात के किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं. एक वक्त पर जब हमारा देश गुलाम था तब अंग्रेजों को ऐसा अभिमान था कि भारत देश हमेशा उनका गुलाम रहेगा। लेकिन गुजरात के गांधी और सरदार पटेल ने मिलकर पूरे देश को आजाद कराया। भाजपा सरकार को भी 30 साल से सरकार चलाते चलाते यह अभिमान हो गया है कि उनका कोई हटा नहीं सकता। डंडे के दम पर, आंसू गैस के दम पर, जेल और FIR के दम पर वह लोग जनता को कंट्रोल करना चाहते हैं। लेकिन गुजरात की जनता के मन से अब डर खत्म होता जा रहा है। हडदड के किसानों पर लाठीचार्ज हुआ, अत्याचार हुआ, तब मैं आप लोगों से मिलने के लिए आया. लेकिन गुजरात सरकार ने मुझे आपसे मिलने नहीं दिया। तो इसलिए मैंने अपनी टीम को कहा की हडदड किसानों को और उनके परिवारों के लिए मिलने के लिए हमारा अलग कार्यक्रम किया जाए। अंग्रेजों के लिए हमारे देश के लोगों ने “अंग्रेजों भारत छोड़ो” का आंदोलन शुरू किया था और आज हडदड का आंदोलन “भाजपा गुजरात छोड़ो” आंदोलन साबित होता जा रहा है. लेकिन अब सिर्फ आंदोलन करने से नहीं लेकिन चुनाव के वक्त आप जो बटन दबाओगे उस बटन से आपको न्याय मिलेगा।

मैंने सुना की 88 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, वहां पर किसी ने पत्थर मारने का काम नहीं किया था, वहां पर किसान कडदा प्रथा के खिलाफ अपना हक मांगने के लिए गए थे। किस किसी को मारने पीटने के लिए नहीं बल्कि न्याय के लिए इकट्ठा हुए थे। 88 में से 42 लोग बाहर आ गए हैं और 46 लोग अभी भी अंदर है।मेरा आपसे वादा है कि जब तक एक-एक किसान बाहर नहीं आ जाता तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे। मुझे पूरा यकीन है कि आप लोगों पर दबाव डाला गया होगा कि “केजरीवाल की मीटिंग में नहीं जाना है” फिर भी आज आप लोगों के खिलाफ यहां पर आए हो और आपने सारे गुजरात को हिम्मत दी है, पूरा गुजरात आपके साथ और भाजपा के खिलाफ खड़ा होगा और भाजपा को भगाकर हमें दम लेना है।

इन लोगों ने मुझ को भी जेल में डाला था, क्योंकि मैंने दिल्ली के लोगों के लिए आवाज उठाई थी और दिल्ली के लोगों के लिए बेहतर स्कूल, बेहतर अस्पताल, फ्री बिजली, फ्री बस सुविधा की सुविधा उपलब्ध कराई थी। इन्होंने सत्ता में आने के बाद अस्पताल बंद कर दिए, मोहल्ला क्लीनिक बंद कर दिए और अब स्कूल बंद करते जा रहे हैं। आज भी मुझे कई लोगों के कॉल आए और कहा कि “केजरीवाल तुम इस मीटिंग में मत जाओ वरना तुम पर भी झूठा मुकदमा दर्ज करके तुम्हें अंदर कर देंगे” लेकिन मैं कह दिया कि मैं नहीं डरता इन लोगों से, यह लोग चाहे तो मुझे 100 बार जेल में डाल दे लेकिन मैं इन गरीबों के साथ खड़ा हूं। मैं इन सभी किसानों को कहना चाहता हूं कि आपका यह आंदोलन व्यर्थ नहीं जाएगा क्योंकि आपने पूरे गुजरात को खड़ा किया है। गुजरात के कोने-कोने में शराब बिक रहे हैं, ड्रग्स बिक रहा है तो यह सब बेचने वाले लोगों को वह लोग नहीं पकड़ेंगे, नकली शराब बनाने वाले को नहीं पकड़ेंगे, लेकिन किसानों को पकड़ पकड़ कर जेल में डाल रहे हैं। क्योंकि यह उन्हीं के लोग हैं इसी वजह से उनको नहीं पकड़ते, यही लोग शराब बिकवाते हैं और सारा पैसा उनकी पार्टी में ही जाता है। फिर मेरा सवाल है कि क्यों आप लोग इनको वोट देते हो? यह लोग हम पर डंडे चलते हैं, हमारे बच्चों को जेल में डालते हैं, लेकिन जब वोट देने की बात ही आती है तो हम इनको ही वोट देकर आते हैं। क्योंकि लोग अब तक बोल रहे थे कि इनके पास विकल्प नहीं था, दोनों मिले हुए हैं।

2 दिन पहले विधायक गोपाल इटालिया भाजपा की असफलता गिना रहे थे तो एक कांग्रेस वाले ने आकर उन पर पर जूता फेंका गया, तो बात भाजपा की हो रही थी लेकिन कांग्रेस को मिर्ची लगी। कांग्रेस वालों को दिल्ली से फोन आया कि गोपाल इटालिया को रोको। तो यह दोनों एक ही है, लेकिन अब गुजरात में जनता के पास एक विकल्प पाया है, विकल्प है आम आदमी पार्टी। और मैं सबको कहना चाहूंगा की जेल से डरने की जरूरत नहीं है मैं खुद 6 महीने जेल में रहकर आया हूं। मनीष सिसोदिया जो हमारी डिप्टी चीफ मिनिस्टर थे वह ढाई साल जेल में रहकर आए हैं। बीजेपी वालों ने मेरे घर पर रेड की लेकिन एक भी पैसा नहीं मिला, केजरीवाल की बैंक अकाउंट में या केजरीवाल की पार्टी की बैंक अकाउंट में एक भी पैसा नहीं है। क्योंकि हम देश के लिए लड़ रहे हैं इस वजह से इन लोगों ने हम पर झूठा केस लगा दिया। मैं विश्वास के साथ कह रहा हूं कि 2 साल में बीजेपी की सरकार जा रही है। इन लोगों ने जितनी भी झूठी एफआईआर की है वह सारी FIR हमारी सरकार बनने के 24 घंटे में रद्द कर देंगे। भाजपा के जो मंत्री किसानों को जेल भेज रहे हैं हम उनको जेल भेज कर चक्की पिसवाएंगे। मैं आज यहां पर आप सभी का धन्यवाद करने के लिए आया हूं क्योंकि आप सभी ने बहुत हिम्मत दिखाई है, और आपके साथ पूरे गुजरात की ही नहीं लेकिन पूरे देश की जनता खड़ी है।

इस कार्यक्रम के बाद मीडिया के समक्ष अरविंद केजरीवाल ने अपनी बात रखते हुए कहा कि कई किसान अपने हक की लड़ाई के लिए इकट्ठा हुए थे। लेकिन गुजरात की क्रूर भाजपा सरकार ने उन पर लाठीचार्ज करवाया, आंसू गैस के गोले छोड़े गए और किसानों पर झूठी धाराएं लगाकर उनको गिरफ्तार कर लिया। तो आज मैं उन किसानों के परिवारों से मिलने आया था। 88 किसानों को जेल में डाला गया था जिसमें से 42 को बेल मिल गई है और अभी 46 जेल में है। हम उम्मीद करते हैं कि उनको भी जल्दी से बेल मिल जाएगी। पूरे गुजरात में नशा का कारोबार हो रहा है लेकिन भाजपा सरकार की हिम्मत नहीं है कि उन लोगों को पकड़े, लेकिन जो गरीब किसान शांति प्रिय तरीके से अपनी आवाज उठा रहे हैं, उन पर झूठी धराई लगाकर उनको गिरफ्तार किया जा रहा है। भाजपा को 30 साल हो गए और उनको लगता है कि उनका कोई हरा नहीं सकता और उनका कोई हटा नहीं सकता, लेकिन अब लोगों का डर खत्म होता जा रहा है। पहले लोगों के पास विकल्प नहीं था लेकिन अब लोगों के पास आम आदमी पार्टी का विकल्प है, इसलिए आज आम आदमी पार्टी गुजरात के घर-घर जा रही है। 2 साल बाद भाजपा सरकार जाने वाली है , हमारी सरकार बनने के बाद सभी झूठी है FIR वापस ली जाएगी और जो असली दोषी है उनको जेल भेजा जाएगा। मैं मांग करता हूं कि बचे हुए निर्दोष किसानों को तुरंत छोड़ जाए। भाजपा अपना अपना अहंकार छोड़ें, वरना कुदरत उनका न्याय करेगी, लोग उनका न्याय करेंगे।

also read:- कांग्रेस ने ₹500 करोड़ में CM पद बेचा तो वहीं मान सरकार…

बाद में में आम आदमी पार्टी के विधायक गोपाल इटालिया ने कहा कि आज आप लोगों को देखकर मुझे अपने पुराने दिन याद आ गए। आज से दस साल पहले जब मैं पहली बार जेल गया था, तब मुझे छुड़ाने वाला कोई नहीं था, कोई इतनी बड़ी पार्टी नहीं थी, कोई नेता नहीं थे। लेकिन दस साल पहले ही मुझे एहसास हुआ था कि यह सरकार तानाशाही है, लोगों पर दमन करके अपनी सत्ता चलाती है। तभी मैंने सोचा था कि इस सरकार की आँखें खोलनी जरूरी हैं। जब मैंने उनकी आँखें खोलने की कोशिश की, तब मेरी जिंदगी में पहली बार मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई और बहुत लोगों ने कहा था कि ऐसा मत करो। लेकिन दोस्तों, जेल में रहते हुए आपने कई तकलीफें सही होंगी, और बाहर रहने वालों ने भी कई मुश्किलें झेली होंगी। हम जब गुजरात के किसानों के लिए लड़ते हैं, तब ईश्वर भी हमारी मदद करता है। आज मुझे यह कहते हुए खुशी होती है कि हजारों लोग जेल में हैं, लेकिन आपका जेल में होना गर्व की बात है, क्योंकि आप शराब या ड्रग्स बेचने के कारण नहीं, कोई झगड़े की वजह से नहीं, बल्कि गुजरात के किसानों की लड़ाई लड़ने के कारण जेल गए – यह गर्व की बात है। हम गुजरात की जनता के लिए लड़ते-लड़ते जेल पहुँचे हैं। सत्ता में इतनी ताकत नहीं है कि जेल का डर दिखाकर क्रांति को रोक सके। अंग्रेज भी इस क्रांति को नहीं रोक पाए थे और भाजपा की सरकार भी जेल का डर दिखाकर इस क्रांति को नहीं रोक पाएगी।

इस कार्यक्रम में प्रदेश संगठन महामंत्री मनोज सोरठिया ने कहा कि जब आवेदन देने से और भीख माँगने से भी कुछ न मिले, तब लोगों को आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरना पड़ता है। गुजरात में अब लोकतंत्र जैसा कुछ बचा ही नहीं है। सत्ता में बैठे कुछ लोगों ने काला कहर बरपाया है। यहाँ सम्मानपूर्वक की गई माँग और सम्मानपूर्वक उठाया गया कदम भी संभव नहीं है। जो किसान कण से मण पैदा करते हैं, उनकी गुजरात में सबसे बुरी हालत है। ऐसे में कुछ लोगों को अत्याचारों के खिलाफ सड़क पर उतरकर लड़ना पड़ता है। आज जेल से रिहा हुए किसानों का सम्मान करना शायद बहुत छोटी शुरुआत लगे, लेकिन यही छोटी शुरुआत इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में लिखी जाएगी। वर्षों से गुजरात में किसान अपनी मांग भी नहीं रख पाए हैं। हडदड में किसानों पर जो अत्याचार और बर्बरता हुई और आप जेल गए — जनता की लड़ाई लड़ने वाले हमेशा सम्मान के पात्र होते हैं, इसलिए हम सब मिलकर यह लड़ाई लड़ रहे हैं।

आम आदमी पार्टी के विधायक हेमंत खवा ने कहा कि जब गुजरात का इतिहास लिखा जाएगा, उसमें हडदड कांड का बहुत बड़ा योगदान होगा। मैं आपको कहना चाहता हूँ कि जिन किसानों को जेल में डाला गया, उनके साथ पुलिस द्वारा जो बर्बरता की गई है, उस पुलिस को छोड़ा नहीं जाएगा – आम आदमी पार्टी के विधायक के रूप में मैं इसकी पूरी गारंटी देता हूँ। ज्यादातर पुलिसकर्मियों के नाम मुझे भी मुँहज़बानी याद हैं। किसानों पर बर्बरता करने वाले एक भी पुलिसकर्मी को छोड़ा नहीं जाएगा। आने वाले समय में हम सब मिलकर किसानों के हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे।

For English News: http://newz24india.in

Related Articles

Back to top button