स्वास्थ्य

कोविड-19 के दौरान कानों में आ रही है दिक्कत, तुरंत करें ये काम

कोरोना वायरस महामारी ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है। कोरोना वायरस से दुनियाभर में 75 लाख के आसपास लोगों की मौत हो गई है और करीब 37 करोड़ से ज्यादा लोग वायरस की चपेट में आए हैं। यह आंकड़ा अभी और बढ़ता ही जा रहा है। सबसे ज्यादा बुरा हाल कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट ने किया हुआ है। इस वायरस की वजह से तीसरी लहर की स्थिति बनी हुई है।

आमतौर पर कोविड-19 के मरीजों में खांसी, सर्दी, बुखार, गले में खराश, थकान, सिरदर्द, गंध और स्वाद की कमी, पीठ दर्द और मांसपेशियों में दर्द जैसे लक्षण दिखाई पड़ते हैं। अब जिस तेजी से कोरोना वायरस के रूप बदल रहे हैं, उतनी ही तेजी से इसके लक्षण भी बदल रहे हैं। अब सिर्फ बुखार या खांसी इसके लक्षण नहीं रह गए हैं। मरीजों में ऐसे भी लक्षण देखे जा रहे हैं, जो सामान्य लक्षणों से बिल्कुल अलग हैं और इस तरह के लक्षणों से डॉक्टर भी हैरान हैं।

डेल्टा और ओमीक्रोन के मामले में कुछ ऐसे लक्षण सामने आए हैं, जिनके बारे में वैज्ञानिक भी अंदाजा नहीं लगा रहे थे। यह वायरस सिर्फ फेफड़ों, गले और मुंह को ही प्रभावित नहीं कर रहा है बल्कि शरीर के कई हिस्सों पर एक साथ हमला कर रहा है। यही वजह है कि कई मरीजों में त्वचा, आंखों, कान, पेट यहां तक कि पैरों में इसके गंभीर लक्षण देखे जा रहे हैं। अब कोरोना के सबसे हैरान करने वाला नया लक्षण सामने आया है। बताया जा रहा है कि कोरोना के कई रोगियों को सुनने की हानि या कानों में बजने का अनुभव हो रहा है, जिसे विशेषज्ञों ने कोविड इयर का नाम दिया है।

सुनाई देती है घूं-घूं की आवाज

एक इंग्लिश वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में पोर्वू ट्रांजिशन केयर में पल्मोनोलॉजिस्ट एंड क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट डॉ संतोष झा ने बताया है कि कोरोना वायरस फेफड़ों पर हमला करता है। यह श्वसन तंत्र को प्रभावित करने के अलावा कान, नाक और गले को भी प्रभावित करता है। इसके अजीबो.गरीब लक्षण भी देखने को मिल रहे हैं। कई रोगियों ने कान के बजने के साथ कम सुनाई देना जिसे टिनिटस के रूप में जाना जाता है, जैसे लक्षणों की सूचना दी है। इसे कोविड इयर के रूप में जाना जाता है।

क्या है कोविड इयर
शोधकर्ताओं के अनुसार, इंसान के कानों के भीतरी ऊतक में प्रोटीन होते हैं,  SARS-CoV-2 वायरस के हमले के लिए अतिसंवेदनशील होते हैं। यही वजह है कि कान में इस तरह की आवाज आ सकती है। मेडिकल भाषा में इसे टिनिटस के रूप में जाना जाता है।

कोविड इयर के लक्षण
कानों में आवाज आने के अलावा मरीज को कान से जुड़े कई अन्य लक्षण भी महसूस हो सकते हैं। इन लक्षणों में सुनने की क्षमता खत्म होना, टिनिटस और कान का दर्द आदि शामिल हैं। अगर किसी को कान से जुड़े यह लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो उन्हें टेस्ट कराना चाहिए। डॉक्टर के अनुसार, ये लक्षण आम हैं और मरीजों में पूरे शरीर में सूजन के कारण हो सकते हैं।

इनके लक्षण कब तक रह सकते हैं
कोविड इयर का बना रहना लक्षणों की गंभीरता पर निर्भर करता है। हल्के लक्षण थोड़े समय 7-14 दिन में ठीक हो सकते हैं। गंभीर असंतुलन या सुनने की हानि को ठीक होने में अधिक समय लग सकता है। रोगियों को गंभीर लक्षणों के मामले में ईएनटी एक्सपर्ट्स से जांच करानी चाहिए।

लक्षणों से राहत पाने के लिए क्या करें
यदि आप कोविड इयर के लक्षणों का अनुभव कर रहे हैं, तो एक्सपर्ट ने कुछ सुझाद दिए हैं जिन्हें आपको अमल में लाना चाहिए।

-बुखार का इलाज करने के लिए ओटीसी दवाएं एंटीपायरेटिक्स लें
-खूब पाने पिएं और हाइड्रेटेड रहें
-हेल्दी डाइट लें और भरपूर आराम करें
-खांसी और गले में खराश को शहद या ओटीसी खांसी की दवाएं लें
-लक्षण गंभीर होने पर डॉक्टर से सलाह लें

Related Articles

Back to top button
Share This
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks
हरियाणा की क्वीन Pranjal Dahiya के WOW लुक्स Anant-Radhika की शादी में आएंगे ये बॉलीवुड कपल्स Instagram की क्वीन Jannat Zubair के शानदार लुक्स 2024 में ये बॉलीवुड जोड़ियां बनेंगी Parents DDLJ की ‘सिमरन’ के शानदार Saree Looks