मशहूर सिंगर उदित नारायण के बेटे और रियलिटी टीवी होस्ट आदित्य नारायण बहुत जल्द अपने फैन्स को खुशखबरी सुनाने वाले हैं। यह स्टार जल्द ही पैरेंटस बनने वाले हैं।
मशहूर सिंगर उदित नारायण के बेटे और रियलिटी टीवी होस्ट आदित्य नारायण बहुत जल्द अपने फैन्स को खुशखबरी सुनाने वाले हैं। एक बेहद सुंदर और प्यार भरी फोटो के साथ आदित्य ने फैन्स को ये खुशखबरी दी है। इस तस्वीर में वो अपनी पत्नी श्वेता अग्रवाल के साथ नजर आ रहे हैं। यह स्टार जोड़ी जल्द ही पैरेंटस बनने वाले हैं। इस खबर को शेयर करते हुए दोनों कितने खुश हैं इसका अंदाजा दोनों के खुशी से मुस्कुराते चेहरों को देखकर ही लगाया जा सकता है। आदित्य नारायण ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से ये पोस्ट शेयर की है। जिसे देखकर आप भी यही कहेंगे कि इस कपल को नजर न लगे।
कुछ इस अंदाज में शेयर की गुड न्यूज
आदित्य नारायण और उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल बड़ी शिद्दत के साथ अपने परिवार के नए मेहमान का इंतजार कर रहे हैं। श्वेता नारायण जल्द मां बनने वाली हैं। आदित्य नारायण ने अपने फैन्स के साथ इस हंसती खिलखिलाती फोटो के जरिए ये न्यूज शेयर की है। जिसमें वो अपनी पत्नी श्वेता नारायण को हग किए हुए नजर आ रहे हैं। उनकी पत्नी कारपेट पर बैठी हैं। वहीं आदित्य सोफे पर बैठ कर श्वेता को गले लगाते नजर आ रहे हैं। जींस टॉप में श्वेता का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। आदित्य नारायण ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है ”श्वेता और मुझे यह शेयर करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हम जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने जा रहे हैं”।
2020 में की थी शादी
आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी। शादी से पहले वो फिल्मों में काम करती थीं। राघवेंद्र, तंदूरी लव और शापित जैसी फिल्में में श्वेता नारायण नजर आ चुकी हैं। जबकि आदित्य नारायण रियलिटी सिंगिंग शोज के पसंदीदा होस्ट रह चुके हैं।
लगा बधाई का तांता
आदित्य नारायण के घर नन्हे मेहमान आने की खबर वायरल होने के बाद से ही फैन्स उन्हें लगातार बधाइयां दे रहे हैं। वहीं संगितकार श्रेया घोशाल और नेहा कक्ड़ ने भी बधाई दी है। श्रेया ने लिखा है ”बहुत ही अच्छी खुशखबरी है, आप दोनों को दिल से बधाई”। वहीं नेहा ने लिखा है ”बहुत ही सूंदर,दोनों को बहुत बधाई”।