रोडीज से 18 साल बाद रणविजय कहेंगे अलविदा, सोनू सूद लेंगे उनकी जगह –
रोडीज छोटे पर्दे का सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो बन चुका है. जो अब अपने आने वाले सीजन को लेकर के काफी चर्चा का विषय बना है. रोडीज को पसंद करने वाले दर्शक लंबे समय से इंतजार में है कि कब से रोडीज का नया सीजन आएगा. वही पता चला है कि अब जल्द ही उनके फैंस का यह इंतजार खत्म होने वाला है. क्योंकि बताया जा रहा है रोडीज का नया सीजन 14 फरवरी 2022 से ऑन एयर हो जाएगा.
रोडीज के फैंस को मिली शॉकिंग खबर –
रोडीज 14 फरवरी 2022 से ऑन एयर होगा. लेकिन अब ऐसे में इस शो को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई है. मीडिया की खबरों के मुताबिक माने तो रोडीज के कंटेस्टेंट और होस्ट रणविजय सिंह अब इस शो का हिस्सा नहीं होंगे. वह इस शो को अलविदा कह देंगे. आपको बताते चलें कि रणविजय ने साल 2003 में एक कंटेस्टेंट के रूप में रोड़ीज शो में शुरुआत की थी, तब से वह इस शो में होस्ट और गैंग लीडर की भूमिका में नजर आते रहे हैं. इसके बाद से फैंस में यह जानने की बड़ी दिलचस्पी हो गई है कि उनकी जगह आखिर कौन लेंगे.
सोनू सूद ले सकते हैं रणविजय की जगह –
रिपोर्ट के मुताबिक रणविजय सिंह को इस शो से रिप्लेस कर साउथ और बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता सोनू सूद को इस शो में लाया जा सकता है. हालांकि अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है शो के मेकर्स ने इस चेहरे को छुपा कर रखा है.
अफ्रीका में होगी इस सीजन की शूटिंग –
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बताया जा रहा है कि रोडीज के इस सीजन की शूटिंग दक्षिण अफ्रीका में की जाएगी. लेकिन इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई हैं. सबसे दिलचस्प बात यह निकल कर आ रही है कि जो नया चेहरा आएगा वह सिर्फ इस सीजन के लिए ही होगा. रोडीज का नया सीजन 14 फरवरी से ऑन एयर हो जाएगा.