पंजाब

गुरदासपुर में ओवरडोज के कारण तड़पता मिला युवक:लोगों ने सिविल अस्पताल में कराया भर्ती, परिजनों को भी दी सूचना

गुरदासपुर के कहनुवान चौक में नौजवान नशे की हालत में बेसुध मिला। जिसे लोगों ने तुरंत 108 एम्बुलेंस की सहायता से गुरदासपुर के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया। बताया जा रहा है कि नौजवान के पास एक सिरिंज भी पड़ी हुई थी। जिससे साफ पता लगता है कि इस नौजवान ने नशे का सेवन किया हुआ है।

नौजवान की पहचान हो गई थी। जिसके परिवार को लोगों ने सूचना दे दी थी। मौके पर सिविल अस्पताल पहुंचे उसके चाचा ने बताया कि नौजवान लंबे समय से नशे का सेवन कर रहा है। इसको कई बार नशा मुक्ति केंद्र में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।

नशे में धुत्त जमीन पर पड़ा नौजवान।

कई बार अस्पताल में करवाया भर्ती

मगर हर बार वह नशा छोड़े में असमर्थ रहा। हर बर युवक अपने दोस्तों के साथ मिलकर दोबारा नशा करना शुरू कर देता था। वहीं, इस मामले में डॉक्टरों ने बताया कि उक्त युवक द्वारा बहुत ज्यादा नशा किया गया है। जिसके चलते उसकी हालत ऐसी बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button