चार्जर और इयरफोंस के बाद अब Iphone से सिम ट्रे भी हो जाएगी गायब ? पढ़े आगे
एक और जहां दूसरी मोबाइल कंपनियां अपने फोन्स के नए मॉडल्स के साथ बेहतर फीचर्स और सुविधायें देकर ग्राहकों को अपनी ओर खींचने की कोशिश करती हैं तो वहीं दूसरी ओर विश्व प्रसिद्ध कंपनी एप्पल अपने आईफोन मॉडल से एक-एक करके चीजों को हटाती जा रही हैं, बात करें एप्पल के पिछले आईफोन मॉडल्स की तो कंपनी ने अपने किसी भी मॉडल के साथ चार्जर नहीं दिया था और इसके साथ ही एयर फोंस और उन्हें लगाने के लिए ऑडियो जैक का फीचर भी हटा दिया था…
ताजा सूत्रों की माने तो कंपनी इस साल आने वाले अपने नए आईफोन मॉडल से सिम ट्रे ही निकाल देगी अब आईफोंस बिना सिम ट्रे के आएंगे लेकिन इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है हम जानते हैं कि एप्पल हमेशा से अपनी टैक्नोलॉजी और अपने एडवांस फीचर के लिए विश्व भर में जाना चाहता है और कंपनी अपने हर नए मॉडल में कुछ नए फीचर्स देने की कोशिश करती है इसी क्रम में एप्पल ने इस साल आने वाले अपने आईफोन 14 मॉडल में फिजिकल सिम ट्रे हटाकर ई सिम(E-sim) देने वाला है…
आप में से जो लोग ई सिम(E-sim) के बारे में नहीं जानते उन्हें बताना चाहेंगे कि यह एक non-physicall इलेक्ट्रॉनिक सिम जो कि फोन में पहले से ही मौजूद रहता है इसे एक्टिवेट करने के लिए आपको सिर्फ अपने टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर से ही सिम के सर्विस लेनी होगी और आप अपना फोन यूज़ कर पाएंगे
आपको बता दें कि अभी भी वही फोन में ई सिम(E-sim) का सपोर्ट मिलता है लेकिन फिजिकल सिम लगाने के लिए सिम कार्ड ट्रे भी दिया जाता है जिसे जल्द ही Apple हटाने वाला है
एक पॉपुलर इंडस्ट्री इंसाइडर के मुताबिक एप्पल कंपनी ने अमेरिका की बड़ी टेलीकॉम कंपनी से ई सिम(E-sim) ओनली आईफोन मॉडल्स के लिए तैयार रहने को कहा है जो इसी साल हो सकता है
ग्लोबल डाटा एनालिसिस फॉर्म के अनुसार इस साल कंपनी सिर्फ ई सिम(E-sim) वाले आईफोन मॉडल्स नहीं लाने वाली बल्कि यह काम एप्पल अपने अन्य मॉडल पर करेगा बात करें आईफोन 14 की तो इसका एक मॉडल लांच किया जा सकता है जिसमें सिम कार्ड ट्रे नहीं होगा यह सिर्फ ई सिम(E-sim) पर ही काम करेगा
एक रिपोर्ट के मुताबिक आईफोन का ई सिम(E-sim) ओन्ली मॉडल सिर्फ एप्पल के अपने स्टोर्स से ही खरीदा जा सकता है।
देखा जाए तो भारत में मौजूदा समय में सभी टेलीकॉम कंपनियां ई सिम(E-sim) का सपोर्ट नहीं देती, ऐसे में अगर एप्पल सिर्फई सिम(E-sim) सपोर्ट के साथ ही आईफोन लॉन्च करती है तो यह कंपनी के लिए नुकसानदेह भी साबित हो सकता है