भारत

दो साल बाद इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर लगे बैन को भारत ने हटाया, इस दिन से शुरू होंगी सेवाएं

भारत (India) ने मंगलवार को दो साल के अंतराल के बाद इंटरनेशनल फ्लाइट (International Flights Restart) पर लगे बैन को हटा लिया है । कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के कारण सस्पेंड की गई विदेशी फ्लाइट्स एक बार फिर से 27 मार्च से फिर से शुरू हो जाएंगी । नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा एक बयान में कहा गया, ‘दुनियाभर में बढ़े हुए वैक्सीनेशन कवरेज को ध्यान में रखने के बाद और हितधारकों के परामर्श से भारत सरकार ने 27.03.2022 यानी समर शेड्यूल 2022 की शुरुआत से देश के लिए/भारत से’ शेड्यूल्ड कमर्शियल इंटरनेशनल पैसेंजर सर्विस को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है.’

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कहा कि एयर बबल व्यवस्था को भी खत्म कर दिया गया है. बता दें कि एयर बबल के जरिए दो देशों को कुछ शर्तों के साथ एक-दूसरे के क्षेत्रों में फ्लाइट्स ऑपरेट करने की इजाजत दी जाती थी. इस व्यवस्था के तहत जुलाई 2020 से भारत और 37 देशों के बीच स्पेशल इंटरनेशनल फ्लाइट्स ऑपरेट हो रही हैं. हालांकि, एयर बबल व्यवस्था ने एयरलाइंस के ऑपरेशन और उनकी लाभ कमाने के अवसर को नुकसान पहुंचाया हैं । उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि इंटरनेशनल ऑपरेशन को इंटरनेशनल ट्रैवल के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशानिर्देशों का पालन करना होगा ।

मार्च 2020 में लगा था बैन

गौरतलब है कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय या (DGCA) ने मार्च 2020 में कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए फ्लाइट्स के ऑपरेशन को सस्पेंड कर दिया था. उस समय कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा था. इस वजह से सरकार को ये डर था कि कहीं अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को जरिए वायरस तेजी से भारत में फैल न जाये । देश के अलावा, कई मुल्कों ने अपने यहां पर आने वाली इंटरनेशनल फ्लाइट्स को रोक दिया था । इसमें अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस जैसे मुल्क शामिल थे. हालांकि, कोविड के मामलों में आई कमी के बाद इन मुल्कों ने अपने यहां पर लगे प्रतिबंधों को हटा दिया था ।

Related Articles

Back to top button