अल्लू की ”पुष्पा” तो रणवीर को ”83” के लिए दादासाहेब फाल्के अवाॅर्ड से हुए सम्मानित, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट
रविवार शाम बाॅलीवुड इंडस्ट्री को दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड 2022 से सम्मानित किया गया। इस अवाॅर्ड का आयोजन 20 फरवरी को मुंबई में किया गया। इस मौके पर टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारे शामिल हुए। वहीं बहुत से कलाकारों ने दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल पुरस्कार अपने नाम भी किया है।
वहीं,साउथ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा द राइज को भी दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड 2022 में फिल्म ऑफ द ईयर से नवाजा गया। रणवीर सिंह को फिल्म 83 और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा को फिल्म शेरशाह के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। वहीं, फिल्म मिमी के लिए कृति सेनन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है।
मनोज बाजपेयी को द फैमिली मैन 2 के लिए बेस्ट एक्टर इन वेब सीरीज के लिए चुना गया। वहीं अभिनेत्री रवीना टंडन को अरण्यक के लिए बेस्ट वेब सीरीज एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया है। वहीं टीवी सीरियल अनुपमा को टेलीविजन सीरिज ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया है। दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख को फिल्म इंडस्ट्री में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया है।
दादा साहब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2022 के विजेताओं की पूरी लिस्ट यहां देखें
फिल्म-
फिल्म ऑफ द ईयर- पुष्पा द राइज
बेस्ट फिल्म- शेरशाह
बेस्ट एक्टर- रणवीर सिंह
बेस्ट डायरेक्ट- केन घोष
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- सतीश कौशिकी
नेगेटिव रोल में बेस्ट एक्टर- आयुष शर्मा
क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर- सरदार उधम
क्रिटिक्स बेस्ट एक्ट्रेस- कियारा आडवाणी
पीपुल्स च्वाइस बेस्ट एक्टर- अभिमन्यु दसानी
पीपुल्स च्वाइस बेस्ट एक्ट्रेस- राधिका मदनी
बेस्ट डेब्यू- अहान शेट्टी
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म- अनदर राउंड
वेब सीरीज-
बेस्ट वेब सीरीज- कैंडी
वेब सीरीज में बेस्ट एक्टर- मनोज बाजपेयी
वेब सीरीज में बेस्ट एक्ट्रेस- रवीना टंडन
टेलीविजन-
टेलीविजन सीरीज ऑफ द ईयर- अनुपमा
टेलीविजन सीरीज में बेस्ट एक्टर- शहीर शेख
टेलीविजन श्रृंखला में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री- श्रद्धा आर्य
टेलीविजन सीरीज में मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर- धीरज धूपर
टेलीविजन सीरीज में मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस- रूपाली गांगुली
फिल्म इंडस्ट्री में उत्कृष्ट योगदान- आशा पारेख
बेस्ट शॉर्ट फिल्म- पॉली
बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल- विशाल मिश्रा
बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल- कनिका कपूर
बेस्ट सिनेमेटोग्राफर- जयकृष्ण गुम्मडि