Apple iPhone SE 5G और iPad 8 मार्च 2022 को हो सकते है लॉंच!
एप्पल (Apple) का iPhone इवेंट वैसे तो हमेशा सितंबर महीने में आयोजित किया जाता है| ऐपल के इस इवेंट में पूरी दुनिया की निगाहे टिकी रहती है|टेक एक्सपर्ट्स की एक रिपोर्ट में मुताबिक इस साल 8 मार्च 2022 को ऐपल भारत में अपने नये आईफोन एसई 5 जी ( Apple iPhone SE 5G) और आईपैड (iPad) को लॉन्च कर सकता है |
पिछले काफ़ी समय से iPhone SE 5G की लॉन्चिंग की डिटेल लीक हो रही थी|ऐपल अपने iPhone SE 5G मॉडल के द्वारा भारतीय एंड्राइड यूजर्स को टारगेट करना चाह रही है|रिपोर्ट के अनुसार iPhone SE 5G मॉडल पिछले दो साल में SE मॉडल का पहला अपडेटेड स्मार्टफोन होगा। यह स्मार्टफोन 5G नेटवर्क कैपेबिलिटी के साथ इंप्रूव्ड कैमरा और फास्ट प्रोसेसर के साथ आएगा। ऐपल का नया iPhone SE 5G स्मार्टफोन A15 सीपीयू और 5G कनेक्टिविटी से लैस होगा। आइफोन के टच आईडी और डिजाइन अपेडट के बारे में अभी भी कोई जानकारी नहीं मिली है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक iPhone SE 5G में नया वर्जन का iOS दिया जा सकता है, जो फास्ट फ्रेंडली फेशियल रिकग्निशिन सपोर्ट के साथ आएगा।रिपोर्ट के अनुसार iPhone SE 3 करीब 22,500 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है|
वही दूसरी ओर बात करे ऐपल आइपैड की तो कंपनी नए एक्सटर्नल मॉनिटर के साथ वायरलेस चार्जिंग से लैस iPad Pro मॉडल लॉन्च करने के लिए तैयार है।एक रिपोर्ट के मुताबिक़ इस नए आइपैड की क़ीमत क़रीब 37400 रुपए के क़रीब बतायी जा रही है|आइपैड का ये मॉडल वाई-फाई और सेलुलर वेरीयंट में आने की सम्भावना है|आईपैड सिल्वर, स्पेस ग्रे और गोल्ड कलर वेरियंट में 32 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज के साथ लॉंच कर सकती है
ऐपल भारत और वियतनाम जैसे देशों में iPhone का प्रोडक्शन शुरू कर चुका है। जिससे उम्मीद है कि iPhone के निर्माण की कॉस्ट में कमी आ सकेगी। आपको बता दे कि ऐपल ने कंप्यूटर चिप्स में ग्लोबल कमी के बावजूद रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की है।