राज्यदिल्ली

Arvind Kejriwal ने पत्र लिख की मांग,  SC समाज को मिले उनका हक, तुरंत हो MCD मेयर चुनाव

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal ने पत्र लिखकर एमसीडी के मेयर शैली ओबरॉय से मेयर चुनाव करवाने की मांग की है। केजरीवाल की मांग है कि जल्द चुनाव करवाकर एससी समाज को उनका हक दिया जाए।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री Arvind Kejriwal ने एमसीडी की मेयर शैली ओबरॉय को एक चिट्ठी लिखी। केजरीवाल ने शैली ओबरॉय को एक पत्र में जल्द ही एमसीडी का मेयर चुनाव करवाने की मांग की। केजरीवाल ने कहा कि इस बार एससी समुदाय एमसीडी मेयर चुनेगा। साथ ही, केजरीवाल ने पत्र में 600 से अधिक कच्चे कर्मचारियों को नौकरी देने के लिए प्रशंसा की। आइए जानते हैं पत्र में केजरीवाल ने और क्या-क्या लिखा है।

पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “इस वर्ष दिल्ली नगर निगम में एससी समुदाय से मेयर बनना था।” जेल से बाहर निकलने पर मुझे पता चला कि साजिश के तहत मुझे मेयर चुनाव में नहीं मदद की। इन्होंने एससी समजा के लोगों का हक जानबूझकर छीना। किसी भी परिस्थिति में ये बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। तुरंत चुनाव करवाकर एससी समजा को उनका हक दिलवाने की आपसे विनती करता हूँ।”

शौली ओबरॉय को लिखे पत्र में केजरीवाल ने लिखा,” प्रिय शैली जी, आज 600 से ज्यादा कच्चे सफाई कर्मचारियों के पक्का होने पर उन्हें और उनके परिवारों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। दीवाली के मौके पर उन परिवारों के लिए इससे बड़ी खुशखबरी और क्या हो सकती है। इससे पहले भी हम लोग ऐसे हजारों कर्मचारियों को पक्का कर चुके हैं।”

करवा रहा हूं रुके काम: केजरीवाल

जेल से आने के बाद केजरीवाल लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं। बुधवार को केजरीवाल ने जनता के लिए एक खुला पत्र भी लिखा। एमसीडी मेयर शैली ओबरॉय को लिखे पत्र में केजरीवाल ने कहा कि,” जब मैं जेल में था तो दूसरी पार्टी वालों ने दिल्ली के लोगों को कई तरह से परेशान किया। जगह-जगह लोगों के काम रोके। लोग आकर मुझे अपनी पीड़ायें बता रहे हैं। मैं एक-एक कर सब रुके काम करवा रहा हूं।”

Related Articles

Back to top button