ओवैसी ने CM योगी को बताया मौसम वैज्ञानिक, बोले- जब क्लाइमेट चेंज हो तब बुलाया जाए
उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुनाव ( UP Assembly Election 2022 ) इस समय अपने चरम पर है. यूपी में दो चरण का मतदान हो चुका है, जबकि तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को संपन्न कराया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) और कांग्रेस ( Congress ) समेत सभी दलों ने जहां चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. वहीं, उम्मीदवारों और नेताओं के बीच भी आरोप-प्रत्यारोप और जुमलेबाजी का सिलसिला चल निकला है. इस दौरान नेताओं की जुबान भी खूब शोले उगल रही है. कहीं गर्मी उतारने की बात हो रही है, तो कहीं किसी को धुएं में उड़ाने का डायलॉग बोला जा रहा है. अब ऐसे में AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ( AIMIM leader Asaduddin Owaisi) भला कहां पीछे रहने वाले हैं.
असदुद्दीन ओवैसी ने CM योगी आदित्यनाथ को मौसम वैज्ञानिक बताया
AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मौसम वैज्ञानिक बताया है. ओवैसी ने कहा कि मुख्यमंत्री मौसम वैज्ञानिक हैं, जब क्लाइमेट चेंज होगा या क्लाइमेट चेंज का कॉन्फ्रेंस होगा तो मैं अपील करूंगा कि उन्हें बुलाया जाए और वो बताएं कि मौसम में बदलाव क्यों हो रहा है? दरअसल, असदुद्दीन ओवैसी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गर्मी उतारने वाले बयान पर बोल रहे थे. आपको बता दें कि असदुद्दीन ओवैसी बिहार के बाद अब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने यूपी में कई सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं.
काफिले पर गोलियां बरसाईं गई
आपको बता दें कि ओवैसी ने पिछले दिनों दावा किया था कि उनके काफिले पर गोलियां बरसाईं गई हैं. दरअसल, एआईएमआईएम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का कहना था कि चुनाव के मद्देनजर एक सभा को संबोधित कर लौटते यमय उन पर हमला किया गया. ओवैसी ने बताया कि छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गयीं थी. 4 राउंड फायर हुए. 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गई, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया। हम सब महफूज हैं