मनोरंजनट्रेंडिंग

Baaghi 4 Teaser Out Now: टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की ब्लड-बाथ एक्शन फिल्म का खौफनाक टीज़र रिलीज

देखें खौफनाक Baaghi 4 Teaser! टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की इस एक्शन-थ्रिलर में मिलेगा खूनी बदला, हाई-ऑक्टेन स्टंट और जबरदस्त ड्रामा। फिल्म 5 सितंबर 2025 को रिलीज़ हो रही है।

बहुप्रतीक्षित एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘बागी 4’ (Baaghi 4 Teaser) का धमाकेदार टीज़र आखिरकार रिलीज कर दिया गया है। टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू स्टारर इस फिल्म का टीज़र खून-खराबे, खतरनाक स्टंट्स और जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस से भरपूर है। 1.49 मिनट का यह टीज़र कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है, क्योंकि इसमें रोमांस और बदले की आग में डूबा एक खूनी खेल दिखाया गया है।

‘Baaghi 4 Teaser’ में टाइगर श्रॉफ का अब तक का सबसे हिंसक अवतार

फिल्म ‘बागी 4’ की शुरुआत होती है टाइगर श्रॉफ की दमदार आवाज़ से, जो अपने खोए हुए प्यार के बदले की कहानी बयां करते हैं। टाइगर इस बार एक बिल्कुल नए, ज्यादा हिंसक और खूंखार अवतार में नज़र आ रहे हैं। इस Baaghi 4 Teaser में वह दुश्मनों का सफाया करते हुए दिखाई देते हैं। फैंस का मानना है कि यह अब तक की Baaghi फ्रेंचाइजी की सबसे डार्क और हिंसक फिल्म होगी।

संजय दत्त बने खूंखार विलेन

Baaghi 4 Teaser में संजय दत्त भी दमदार एंट्री करते हैं, जो एक निर्दयी और खतरनाक विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। उनका लुक और एक्टिंग टीज़र में ही दर्शकों का दिल दहला रही है। टाइगर और संजय के बीच की भिड़ंत फिल्म को और भी दिलचस्प बना रही है।

also read:- पहलगाम हमले के बाद रुकी ‘अबीर गुलाल’, फवाद-वाणी की फिल्म…

सोनम बाजवा और हरनाज संधू का एक्शन अवतार

सोनम बाजवा और हरनाज संधू भी इस बार सिर्फ ग्लैमर नहीं, बल्कि घातक एक्शन अवतार में नजर आ रही हैं। टीज़र में दोनों अभिनेत्रियों को हथियारों के साथ दुश्मनों से लोहा लेते हुए दिखाया गया है, जो दर्शाता है कि फिल्म में महिला किरदार भी कम नहीं हैं।

डायरेक्शन और प्रोडक्शन – हाई-ऑक्टेन एक्शन का वादा

Baaghi 4 का निर्देशन कर रहे हैं ए. हर्ष और इसका निर्माण किया है साजिद नाडियाडवाला ने। नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म में लेटेस्ट VFX, खतरनाक स्टंट्स और इमोशनल ड्रामा का परफेक्ट मिक्स है।

Baaghi 4 Release Date – कब होगी फिल्म रिलीज?

बागी 4 को 5 सितंबर 2025 को भारत के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के साथ एक बार फिर टाइगर श्रॉफ अपने फैंस को एक्शन का जबरदस्त डोज देने जा रहे हैं। बता दें कि Baaghi फ्रेंचाइजी की पिछली तीनों फिल्में (2016, 2018, 2020) सुपरहिट रही थीं, और अब चौथी किस्त से भी ऐसी ही उम्मीदें की जा रही हैं।

For More English News: http://newz24india.in

Related Articles

Back to top button