ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में Babar Azam ने 41 रनों की पारी खेली और इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली को पीछे कर दिया।
Babar Azam vs Virat Kohli in T20I: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने आखिर वो मुकाम हासिल कर लिया है। अब बाबर आजम टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे नंबर के बल्लेबाज हैं। अब तक वे तीसरे स्थान पर थे, लेकिन अब विराट कोहली को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर आ गए हैं। भारतीय टीम के पूर्व टी20 कप्तान रोहित शर्मा ही उनसे आगे रह गए हैं। हालांकि वे काफी आगे हैं और बाबर को अगर रोहित को पीछे करना है तो कुछ और इंतजार करना होगा।
रोहित शर्मा पहले स्थान पर आए, बाबर दूसरे स्थान पर पहुंचे
टी20 इंटरनेशनल में इस वक्त सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भारत के रोहित शर्मा हैं। उनके पास 159 मैचों में 4231 रन हैं। इस खेल में उनके नाम पांच शतक और 32 अर्धशतक हैं। वे विश्व के एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इस फॉर्मेट में 42 से अधिक रन बनाए हैं। वे अब तक 126 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर 4192 रन बना चुके हैं। जल्द ही वे 4200 के आंकड़े को भी पार कर जाएंगे।
बाबर आजम के पास पहले नंबर पर पहुंचने का मौका
बाबर आजम ने टी20 इंटरनेशनल में 3 शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं। विराट कोहली अब तीसरे स्थान पर हैं। विराट कोहली ने 125 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलकर 4188 रन बनाए हैं। उनके नाम इस फॉर्मेट में एक ही शतक है, लेकिन उन्होंने 28 अर्धशतक लगाए हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा अब टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं और इनके रनों में इजाफा नही होगा। लेकिन बाबर आजम खेल रहे हैं और आने वाले कुछ और वक्त तक खेलते रहेंगे। ऐसे में उनके पास मौका होगा कि रोहित शर्मा से भी काफी आगे निकल जाएं, ताकि जल्द उनका ये कीर्तिमान कोई ध्वस्त ही ना कर पाए। देखना होगा कि बाबर कब तक पहले नंबर पर पहुंचते हैं।