Babar Azam: साउथ अफ्रीका के खिलाफ आज से शुरू हुए पहले टेस्ट में बाबर आजम ने केवल चार रन बनाए, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में चार हजार रन पूरे कर लिए। अब वे दुनिया में तीनों फॉर्मेट में इतने रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं।
Babar Azam Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट मैच आज से शुरू हो गया है। साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान भी टेस्ट खेलेंगे। साउथ अफ्रीका की टीम दो टेस्ट मैच खेलेगी। ये खेल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शामिल हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने पहले टेस्ट में एक छोटी सी पारी खेलते हुए एक नया रिकॉर्ड बनाया है। जो काम अब तक केवल विराट कोहली और रोहित शर्मा ही कर पाए थे, अब उस लिस्ट में बाबर आजम का भी नाम शुमार हो गया है।
बाबर आजम ने टेस्ट में चार हजार रन बनाए
बाबर आजम ने टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल में चार हजार रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। आज के मुकाबले में बाबर आजम ने 11 बॉल पर चार रन बनाए और टेस्ट में चार हजार रन पूरे कर लिए हैं। वे इसे वनडे और टी20 इंटरनेशनल में पहले ही कर चुके हैं। अब तक बाबर आजम ने 56 टेस्ट खेलकर 4000 रन बनाए हैं। यही नहीं, वनडे में उन्होंने 123 मुकाबले खेलकर 5957 रन बनाए हैं। बाबर आजम अब तक टी20 इंटरनेशनल में 128 मैच खेलकर 4223 रन बना चुके हैं।
विराट कोहली और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
विराट कोहली अब तक 121 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और 9166 रन बना चुके हैं। उन्होंने 295 वनडे खेलकर 13906 रन बनाए हैं। विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में 125 मैच खेलकर 4188 रन बना चुके हैं। अब तक रोहित ने 66 टेस्ट मैच खेलकर 4289 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने 265 वनडे खेलकर 10866 रन बनाए हैं। रोहित ने टी20 इंटरनेशनल में 159 मैच खेलकर 4231 रन बनाए हैं। वे भी इस खेल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
पाकिस्तानी टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ संकट में है
मुकाबले की बात करें तो एक बार फिर से टीम की बल्लेबाजी धोखा दे गई। कप्तान शान मसूद और सैम अयूब पारी का आगाज करने के आए, लेकिन शान मसूद उस वक्त केवल 17 रन बनाकर आउट हो गए, जब टीम का स्कोर केवल 36 ही रन था। इसके बाद जब टीम का स्कोर 40 तक पहुंचा तो सैम अयूब भी चलते बने। उन्होंने 14 रन बनाए। बाबर आजम तो केवल चार ही रन बना सके। साउद शकील केवल 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 56 रन पर टीम के चार विकेट गिर चुके थे। हालांकि इसके बाद कामरान गुलाम और मोहम्मद रिजवान ने विकेटों के पतझड़ को रोका और टीम को वापसी कराने की कोशिश की।