भारतराज्य

चुनाव से पहले पटियाला में विस्फोटक मिलने से मचा हड़कंप, पढ़ें पूरी खबर

वोटिंग से पहले ही समाना पटियाला रोड पर भाखड़ा नहर के पुल के पास एक बाइक में टंगे बैग में विस्फोटक मिलने से इलाके में दहशत फैल गई यह विस्फोटक नई अग्रवाल गौशाला गेट के आगे खड़ी हुई एक बाइक पर बैग में टंगा था।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में पूरे इलाके को सील कर दिया है।
एस एच ओ समाना सिटी सुरेंद्र भल्ला ने जानकारी दी कि जालंधर से आए बम निरोधक दस्ते की सुपरविजन में मिले विस्फोटक को नष्ट करवा दिया गया और इसके बाद रास्ते को खोल दिया गया फिलहाल मामले में किसी के शामिल होने की पुष्टि नहीं हुई है और पुलिस जांच कर रही है।
अग्रवाल गौशाला प्रबंधन कमेटी के प्रधान अमित सिंगला और शिवसेना नेता प्रवीण शर्मा ने बताया कि अग्रवाल गौशाला के मुख्य गेट के आगे बने वेरका बूथ के पास शुक्रवार को करीबन 4:00 बजे एक अज्ञात बाइक खड़ी थी और इस बाइक के साथ ही एक बैग भी बना हुआ था जब भूत के आसपास से गुजरने वाले लोगों को बाइक से बंधे हुए बैग में टिक टिक की आवाज आती सुनाई दी तो उन्होंने मामले संबंधी गौशाला प्रबंधकों को इस बात की सूचना दी।
क्षेत्र के लोगों द्वारा बताया गया कि मोटरसाइकिल लगभग 2 दिन से यही खड़ी है शुक्रवार को कुछ लोगों ने इस पर टैग एक से एक आवाज आती सुनी है तो उनका ध्यान इस ओर गया फिलहाल पुलिस को इस मामले में किसी लोकल व्यक्ति के शामिल होने का शक है और इसके चलते पुलिस हर एक एंगल से जांच करने में जुटी हुई है आम दिनों में जहां इस जगह आवाजाही कम ही रहती है वही चुनाव के दिनों में रोड शो के चलते जगह-जगह पर पॉलिटिकल पार्टी के लिए यह इलाका पहली पसंद बन जाता है गुरुवार को इस इलाके के आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी भगवंत मान और शुक्रवार को शिअद प्रत्याशी सुरजीत सिंह रखड़ा का शो यहीं से निकला था

Related Articles

Back to top button