राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा ने पीएम नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की, प्रवासी राजस्थानी दिवस का निमंत्रण दिया और राज्य के विकास एवं जनकल्याण योजनाओं पर चर्चा की।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दीं। यह मुलाकात राज्य की राजनीतिक दिशा और आगामी योजनाओं को लेकर महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रधानमंत्री निवास पर करीब एक घंटे तक रुके। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच राज्य के विकास, जनकल्याण योजनाओं और अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि “आज नई दिल्ली में विकसित भारत के शिल्पकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट कर उनका स्नेहिल आशीर्वाद और प्रेरणादायी मार्गदर्शन प्राप्त करने का सौभाग्य मिला। प्रधानमंत्री का सानिध्य हमेशा जनसेवा के मार्ग पर प्रेरणा देता है।”
आज नई दिल्ली में विकसित भारत के शिल्पकार, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से शिष्टाचार भेंट कर उनका स्नेहिल आशीर्वाद तथा प्रेरणादायी मार्गदर्शन प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
प्रधानमंत्री जी का सानिध्य सदैव जनसेवा के पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। उनके… pic.twitter.com/I5jK1J6AS4
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) October 27, 2025
प्रवासी राजस्थानी दिवस का निमंत्रण और विकास परियोजनाओं पर चर्चा
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीएम मोदी को आगामी प्रवासी राजस्थानी दिवस के आयोजन का निमंत्रण दिया। इसके साथ ही उन्होंने बालोतरा के पचपदरा में स्थित रिफाइनरी के निर्माण की प्रगति और इसे 2026 में पूरा करने की संभावना पर भी पीएम मोदी को जानकारी दी।
तीसरा दिल्ली दौरा तीन महीनों में
यह भजनलाल शर्मा का पीएम मोदी से तीसरा दौरा है। इससे पहले वे 29 जुलाई को प्रधानमंत्री से मिले थे। इसके बाद 2 अगस्त को उन्होंने दिल्ली दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात भी की थी। इन बैठकों में राजस्थान की विकास योजनाओं, जनकल्याण और आगामी राजनीतिक रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया गया।
राजस्थान सरकार का लक्ष्य प्रदेश के सर्वांगीण विकास और नागरिकों की भलाई सुनिश्चित करना है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस बैठक के दौरान प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य के विकास कार्यों को और तेज करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
For More English News: http://newz24india.in
Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x



