बिग बाॅस के 11वें सीजन की एक्स कटेंस्टेंट रही यूट्यूबर ढिंचैक पूजा जैन का नया गाना रिलीज हुआ है। ढिंचैक पूजा ने अपने नए गाने को ”आई एम ए बाइकर” टाइटल से रिलीज किया है। गाने में पूजा बाइकर के रूप में दिख रही है। इस गाने में उन्होंने ब्लैक कलर लेदर जैकेट पहन रखी है। हालांकि उन्होंने हेलमेट नहीं पहना है लेकिन इस गाने में उनके आसपास दिख रहे लड़कों ने जरूर हेलमेट पहना है। इस गाने के बोल हैं ”आई एम ए बाइकर, जैसे कोई टाइगर, मोटे थोड़ी डाइट कर, तू भी मुझे लाइक कर।
जैसे ही यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हुआए लोग प्रतिक्रिया भी देने लगे। हालांकि उन्होंने यूट्यूब अकाउंट कमेंट सेक्शन बंद कर रखा है लेकिन सोशल मीडिया पर इस गाने की तस्वीरें जरूर वायरल हो रही हैं।
फैंस के कान से निकला खून!
ढिंचैक पूजा अपने इस गाने में एक बुलेट पर सवार दिख रही हैं और उन्होंने बाइकर ड्रेस पहन रखा है। इसके अलावा उनके दोनों तरफ बाइक पर बैठे लड़के भी दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इस वीडियो को लेकर ढिंचैक पूजा का मजाक बना रहे हैं। एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया है कि ढिंचैक पूजा का गाना मैं बाइकर सुन लिया हूं, अब मेरे कान से खून निकल रहा है।
दरअसल ढिंचैक पूजा उस समय लाइमलाइट में आई जब वह अपने एक गाने को लेकर सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुई थीं और ट्रोल होते होते ही उनके गानों को खूब व्यूज भी मिले थे। ढिंचैक पूजा के वायरल गानों में सेल्फी मैंने ले ली आज, दिलों का स्कूटर, स्वैग वाली टोपी, दारू दारू दारू, गाड़ी मेरी टू सीटर आदि शामिल हैं।