Bigg Boss 18: विवियन डीसेना ने चुम दरांग से ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क के बाद बातचीत की। चुम से सारी बातें क्लियर करने के बाद विवियन ने अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह को दो टूक जवाब दिया।
Bigg Boss 18 का नवीनतम प्रोमो सामने आया है। अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना और ईशा सिंह इस प्रोमो में ‘टिकट टू फिनाले’ टास्क के बाद हुए विवाद पर चर्चा करते नजर आ रहे हैं। अविनाश, विवियन पर अपना गुस्सा निकालते हुए कहते हैं, ‘फालतू महान बन रहे थे सारे के सारे और आप भी वही बने।”विवियन ने अविनाश को दो शब्दों में उत्तर दिया। विवियन ने कहा, “यार, तुम हर चीज को एक ही चीज बोलते हो, महान बन रहे थे।”’
विवियन से अविनाश ने तीखे सवाल पूछे
विवियन ने अविनाश के प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा, “जो फील किया, वो किया।” मुझे थोड़ा और जेंटल होना चाहिए था।अविनाश क्रोधित हो जाते हैं। विवियन से पूछते हैं, “इससे अधिक जेंटल क्या होना चाहिए?” पूरा फिनाले टिकट आपने खुद बनाया था क्या? तो ट्रॉफी भी दे दो। हमने यहाँ पागलों की तरह सपोर्ट किया कि भाई फिनाले है। आप डिजर्व ही नहीं करते हो फाइनलिस्ट बनना।’
Ticket To Finale ke task se Avinash disappointed hai because of Vivian’s actions. Apne decision par kya hoga Vivian ka justification? 🧐
Dekhiye #BiggBoss18 @ColorsTV aur #JioCinema par.#BB18 #BiggBoss18onJioCinema #BiggBoss @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/NEythIp8zo
— JioCinema (@JioCinema) January 10, 2025
क्या बोलीं काम्या पंजाबी?
“बिग बॉस 18” के वीकेंड का वार पर विवियन की क्लास लगाने वालीं एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 7’ की सदस्य काम्या पंजाबी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर किया है। उन्होंने लिखा, “हा हा हा..बिग बॉस ने खुद ‘टिकट टू फिनाले’ छोड़ने के बारे में क्यों पूछा? वो तो सिर्फ कन्फेशन रूम में आना चाहता था फिर आपने ‘टिकट टू फिनाले’ गिवअप करने का आइडिया क्यों दिया? समझने वाले समझ गए जो ना समझे वो अनाड़ी हैं।’
Hahah why would #BiggBoss himself ask about giving up the TTF ? Sirf confession room meh aana chahta tha TTF giveup karne ka idea aapne kyu diya 😉
Samajne waale samaj gaye hai naa samjhe woh Anari hai 😃#BiggBoss18 @ColorsTV— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) January 10, 2025