https://support.google.com/news/publisher-center/answer/13060993
मनोरंजनट्रेंडिंग

Bigg Boss 19: गौरव खन्ना हुए इमोशनल, पत्नी और बच्चों को लेकर किया खुलासा

बिग बॉस 19 में गौरव खन्ना हुए इमोशनल, पत्नी और बच्चों को लेकर किए खुलासे, देखें मीडिया राउंड और कंटेस्टेंट्स की प्रतिक्रियाएं।

गौरव खन्ना: बिग बॉस 19 का घर इस बार भी सुर्खियों में बना हुआ है। शो में अब फिनाले के करीब पहुंच चुके कंटेस्टेंट्स ने दर्शकों को कई भावनात्मक और रोमांचक पल दिए हैं। हाल ही में हुए मीडिया राउंड में कंटेस्टेंट्स से कई तीखे और व्यक्तिगत सवाल पूछे गए, जिनमें सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित किया गौरव खन्ना ने।

गौरव खन्ना हुए इमोशनल

मीडिया राउंड के दौरान गौरव खन्ना से पूछा गया कि उनकी पत्नी बच्चे नहीं चाहतीं, जबकि वे पिता बनना चाहते हैं। इस सवाल को सुनते ही गौरव खन्ना भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने कहा, “मैं अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता हूं और मैं हर वह कदम उठाऊंगा जो मेरी पत्नी चाहेगी। यह सवाल मेरे लिए बहुत टचिंग है।”

गौरव खन्ना ने कई बार शो में इस बात का जिक्र किया कि वे पिता बनने के इच्छुक हैं, लेकिन उनकी पत्नी इसके पक्ष में नहीं हैं। इसके चलते वह बच्चों के विषय में कोई निर्णय नहीं ले पा रहे हैं।

also read:- माधुरी दीक्षित के शो ‘मिसेज देशपांडे’ का ट्रेलर रिलीज,…

फरहाना और प्रणित पर भी हुए सवाल

मीडिया राउंड में फरहाना से सवाल किया गया कि आप दूसरों को “दो पैसे की औरत” कहती हैं, तो आपके लेवल पर आने के लिए कितने पैसे चाहिए। फरहाना ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया कि अगर कोई उनके सामने भिड़ता है, तो वे उसके लेवल पर ही जाती हैं।

वहीं प्रणित से पूछा गया कि उन्होंने पहले कहा था कि अभिषेक उनकी प्रायोरिटी हैं। इस पर प्रणित ने कहा, “इस घर में प्रायोरिटी समय के साथ बदलती रहती है।”

बिग बॉस 19 का फिनाले

बिग बॉस 19 में अब केवल पाँच कंटेस्टेंट्स बचे हैं – गौरव खन्ना, फरहाना, प्रणित, तान्या और मिताली। सभी ने इस सीजन में दमदार परफॉर्म किया है और दर्शकों का दिल जीता है। शो की टीआरपी लगातार टॉप 10 में बनी हुई है। फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि इस सीजन का विनर कौन बनेगा।

बिग बॉस 19 इस बार न केवल मनोरंजन बल्कि भावनाओं का भी भरपूर मिश्रण पेश कर रहा है। गौरव खन्ना की पत्नी और बच्चों को लेकर ईमानदार प्रतिक्रिया दर्शकों को बहुत प्रभावित कर रही है।

For English News: http://newz24india.in

Related Articles

Back to top button