Bigg Boss 19 में गौरव खन्ना ने मृदुल तिवारी से अपनी दिल की बात कही – वह बच्चा चाहते हैं लेकिन उनकी पत्नी तैयार नहीं। एपिसोड में खाने और बर्तन को लेकर बड़ा झगड़ा भी हुआ, जानिए पूरी खबर।
गौरव खन्ना: रिएलिटी शो बिग बॉस 19 अपने शुरुआती हफ्तों में ही जबरदस्त ड्रामा और इमोशनल मोड़ लेकर आ चुका है। घर के हालिया एपिसोड में जहां एक ओर कंटेस्टेंट्स के बीच खाने को लेकर घमासान देखने को मिला, वहीं दूसरी ओर गौरव खन्ना ने अपने निजी जीवन से जुड़ा बड़ा खुलासा किया। अनुपमा फेम गौरव खन्ना ने मृदुल तिवारी से बात करते हुए बताया कि वह बच्चा चाहते हैं, लेकिन उनकी पत्नी इस फैसले के लिए तैयार नहीं हैं।
गौरव खन्ना की दिल की बात: बच्चा तो चाहिए, लेकिन पत्नी की सोच अलग है
बिग बॉस 19 के लेटेस्ट एपिसोड में गौरव खन्ना और मृदुल तिवारी के बीच हुई बातचीत ने फैंस का दिल जीत लिया। इस दौरान गौरव ने अपनी पत्नी आकांक्षा चमोला और फैमिली प्लानिंग को लेकर बात की। गौरव ने साफ तौर पर कहा, “मैं बच्चा चाहता हूं, लेकिन मेरी पत्नी इस वक्त इसके लिए तैयार नहीं हैं। उनकी सोच इस बारे में मुझसे काफी अलग है।” उन्होंने आगे कहा, “बच्चा एक बड़ी जिम्मेदारी होती है। मैं पूरा दिन काम करता हूं। अगर पत्नी भी करियर में व्यस्त रही, तो बच्चे की देखभाल कौन करेगा? किसी और के भरोसे बच्चा छोड़ना मुझे ठीक नहीं लगता।”
इस पर मृदुल ने सुझाव दिया कि शायद दो-तीन साल बाद चीजें बदल सकती हैं, जिस पर गौरव सहमत नजर आए।
also read:- Manoj Tiwari ने रिलीज किया ‘जब से चढ़ल बा जवानी’ का नया…
बर्तन और दाल को लेकर छिड़ा बवाल
इमोशनल मोमेंट्स के साथ ही घर में लड़ाई-झगड़ों का सिलसिला भी जारी रहा। एपिसोड में देखा गया कि गौरव बर्तन धोते-धोते थक गए और घरवालों से मदद मांगी। इस पर जीशान कादरी ने तंज कसते हुए कहा कि गौरव पहले भी यही शिकायत कर चुके हैं। यहीं से मामला गरम हो गया।
View this post on Instagram
नेहल चूड़ासामा ने गौरव पर दाल ज्यादा खाने का आरोप लगाया, जिससे विवाद और बढ़ गया। जीशान, नेहल और अमाल तीनों ने मिलकर गौरव की आलोचना की। जीशान ने उन्हें “जाहिल” कहा, वहीं अमाल मलिक ने कैमरे के सामने कहा, “गौरव खुद को घर का बॉस समझता है। लेकिन जिस दिन हम अपनी पर आए, उस दिन घर में बवाल तय है।”
अमाल मलिक की मिस्ट्री गर्ल से कनेक्शन
घर के बाहर की बातों का जिक्र करते हुए अमाल मलिक एक मिस्ट्री गर्ल के बारे में कुछ कहते नजर आए, जिसने दर्शकों की जिज्ञासा और बढ़ा दी है। हालांकि अब तक उस लड़की का नाम सामने नहीं आया है।
बिग बॉस 19: पहले ही हफ्ते में हाई वोल्टेज ड्रामा
तीसरे दिन के एपिसोड ने यह साफ कर दिया है कि बिग बॉस 19 हर सीज़न की तरह इस बार भी मनोरंजन, इमोशन और विवाद से भरपूर रहने वाला है। एक ओर जहां दर्शक कंटेस्टेंट्स की निजी जिंदगी की झलकियों से जुड़ाव महसूस कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर घर में होने वाली छोटी-छोटी बातों पर हो रहे बड़े झगड़े दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहे हैं।
For English News: http://newz24india.in
Visit WhatsApp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029Vb4ZuKSLSmbVWNb1sx1x



