बिहार

Deputy CM Vijay Sinha ने चेतावनी दी कि अपराधी जिस भाषा में समझेंगे उसी भाषा में कार्रवाई होगी, सुमित के एनकाउंटर पर भी कहा

Deputy CM Vijay Sinha Latest News:

Deputy CM Vijay Sinha News: बिहार में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए Deputy CM Vijay Sinha ने राज्य में यूपी मॉडल लागू करने की बात कही. वास्तव में, विजय सिन्हा ने बिहार में अपराधियों के साथ क्या हुआ, इसके मॉडल की शुरुआत की। बिहार में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए आज उप मंत्री विजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आपराधिक तत्वों के एनकाउंटर पर अहम घोषणा की. उत्तर प्रदेश में सुमित सिंह के एनकाउंटर पर बात करते हुए विजय सिन्हा ने कहा कि अब उस भाषा में कार्रवाई होगी जिसे अपराधी समझ सकें. बिहार भी इस एनकाउंटर मॉडल को अपनाएगा.

Deputy CM Vijay Sinha ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आपराधिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. शहाबुद्दीन गैंग के इनामी अपराधी सुमित का एनकाउंटर कर दिया गया है. STF की मुलाकात सुमित से हुई. मुजफ्फरपुर में भी बैंक डकैतियां हुई हैं. Deputy CM Vijay Sinha ने कहा कि यूपी और बिहार एक ही मॉडल पर हैं. उत्तर प्रदेश में राम हैं तो बिहार में जानकी हैं।

‘किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा’

Deputy CM Vijay Sinha ने कहा कि यूपी में अब एनकाउंटर मॉडल लागू हो गया है. यह मॉडल 2005 से बिहार में उपलब्ध है. हालांकि, अब इसमें बढ़ोतरी होगी. नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने अपराधियों को खत्म करने का फैसला किया है. किसी को छोड़ा नहीं जाएगा. विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार में अब अपराधियों के समझ में आने वाली भाषा का इस्तेमाल किया जायेगा.

तेजस्वी पर उठते रहते हैं सवाल

आपको बता दें कि बिहार में पिछले कुछ दिनों में अपराध की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आए दिन अपराध को लेकर घोषणाएं कर रहे हैं. तेजस्वी यादव NDA सरकार पर अक्षमता का आरोप लगाते हुए रोजाना अपराध के आंकड़े जारी करते हैं. तेजस्वी यादव आपराधिक मामले को लेकर CM Nitish Kumar और Deputy CM से सवाल पूछते रहे हैं.

Related Articles

Back to top button
Share This
बैंगलोर में 10 सर्वश्रेष्ठ स्ट्रीट फूड 9 Tourist Attractions You Shouldn’t Miss In Haridwar चेहरे पर चाहिए चांद जैसा नूर तो इस तरह लगायें आलू का फेस मास्क हर दिन खायेंगे सूरजमुखी के बीज तो मिलेंगे इतने फायदे हर दिन लिपस्टिक लगाने से शरीर में होते हैं ये बड़े नुकसान
बैंगलोर में 10 सर्वश्रेष्ठ स्ट्रीट फूड 9 Tourist Attractions You Shouldn’t Miss In Haridwar चेहरे पर चाहिए चांद जैसा नूर तो इस तरह लगायें आलू का फेस मास्क हर दिन खायेंगे सूरजमुखी के बीज तो मिलेंगे इतने फायदे हर दिन लिपस्टिक लगाने से शरीर में होते हैं ये बड़े नुकसान